New Update
/mayapuri/media/post_banners/a8c0d6f229b1e6519099f7e515258b5cffdb111567808483042b9ae15569220a.jpg)
अक्षय कुमार की नयी फिल्म पैडमैन 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन फिल्म पहले से सुर्ख़ियों में है, क्योंकि इसका टाइटल ट्रैक रिलीज़ कर दिया गया है जिसे मिका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है गाने के बोल है यह है पैडमैन मैडमैन गाने के संगीत की बात करें तो अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है और इसे लिखा है कौसर मुनीर ने.
फिल्म के गाने के लिए अक्षय ने लिखा ख़ास मेसेज
फिल्म का गाना पूरी तरह से अक्षय पर केन्द्रित है. गाने में अक्षय किस तरह एक आम इंसान से पैडमैन बनते है, उसे दिखाया गया है. इसके अलावा गाने में सोनम और राधिका भी नजर आ रही है. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, सुपर हीरो है ये पगला. मिलिए पैडमैन से गाने के संग
Latest Stories
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)