/mayapuri/media/post_banners/6ba32f188b566f7cd199a604c93f71ef5b08f090d30a838d23bb3a6e2097f8c8.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं. उर्मिला मातोंडकर सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) की अपकमिंग थ्रिलर वेब सीरीज 'तिवारी' (Tiwari) से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं.एक्ट्रेस की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है, जिसमें वह एक अलग अवतार में दमदार नजर आ रही हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर 'तिवारी' से उर्मिला मातोंडकर की पहली तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि वह इस सीरीज को ओटीटी की दुनिया में बनाए रखने वाली हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "उर्मिला मातोडकर ने वेब सीरीज 'तिवारी' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया... #उर्मिला मातोंडकर. #सत्या, #एकहसीनाथी, #भूत, #रंगीला, #कौन और #पिंजर में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. वापसी करती हैं. एक थ्रिलर के साथ डिजिटल डेब्यू, जिसका शीर्षक #Tiwari है".
URMILA MATODKAR MAKES HER DIGITAL DEBUT WITH WEB SERIES 'TIWARI'... #UrmilaMatondkar - known for her wonderful performances in #Satya, #EkHaseenaThi, #Bhoot, #Rangeela, #Kaun and #Pinjar - makes a comeback... Makes her digital debut with a thriller, titled #Tiwari. pic.twitter.com/YQu2hc5Iip
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर की ये अपकमिंग वेब सीरीज मां-बेटी के इमोशनल रिलेशनशिप पर बेस्ड है. फिल्म में एक बेहद छोटे शहर की कहानी दिखाई जाएगी, जो इमोशनल होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक भी होगी. इसमें केवल उर्मिला मातोंडकर ही मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में उनका रोल बिल्कुल अलग और काफी दमदार है.