Advertisment

जगन्नाथ रथयात्रा में चीफ गेस्ट होंगी TMC सांसद नुसरत जहां, सिंदूर लगाने पर जारी हुआ था फतवा

author-image
By Sangya Singh
New Update
जगन्नाथ रथयात्रा में चीफ गेस्ट होंगी TMC सांसद नुसरत जहां, सिंदूर लगाने पर जारी हुआ था फतवा

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है नुसरत जहां का शादी के बाद सिंदूर लगाना और चूड़ा पहनना। बता दें कि 17वीं लोकसभा के सत्र में नुसरत जहां संसद में शपथ लेने सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहनकर पहुंची थीं। नुसरत के इस पहनावे पर विवाद हो गया। यहां तक की मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक समूह ने तो नुसरत जहां के पहनावे को 'गैर इस्लामी' करार देते हुए फतवा भी जारी किया था।

जगन्नाथ रथयात्रा में चीफ गेस्ट होंगी TMC सांसद नुसरत जहां, सिंदूर लगाने पर जारी हुआ था फतवा

वहीं, अब अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन ने नुसरत जहां को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया है। बता दें कि कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इसी गुरुवार 4 जुलाई से शुरू होने जा रही है। खबरों के मुताबिक, रथयात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। इस रथयात्रा में नुसरत जहां को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया है।

जगन्नाथ रथयात्रा में चीफ गेस्ट होंगी TMC सांसद नुसरत जहां, सिंदूर लगाने पर जारी हुआ था फतवा

इस्कॉन के प्रवक्ता ने नुसरत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण देने के सवाल पर कहा, 'हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं। नुसरत के विचार हमारे विचारों से मिलते हैं। वह भी सभी धर्मों का आदर करती हैं। ऐसे में एक नए राजनेता के रूप में वह निश्चित ही आज के युवाओं को अपने विचारों से प्रभावित करेंगी। यही सोचकर हमने उन्हें यह निमंत्रण दिया है।'

जगन्नाथ रथयात्रा में चीफ गेस्ट होंगी TMC सांसद नुसरत जहां, सिंदूर लगाने पर जारी हुआ था फतवा

इससे पहले नुसरत जहां की करीबी दोस्त और सांसद मिमी चक्रवर्ती ने उनका समर्थन किया था। मिमी चक्रवर्ती ने नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। बता दें, कि नुसरत जहां ने 19 जून को व्यापारी निखिल जैन संग शादी रचाई थी। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

Advertisment
Latest Stories