/mayapuri/media/post_banners/a10a37869442eaf5a18fdb91690ce7c9513deebe513497b1b27ad9e486692d60.jpg)
Munmun Dutta accident: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी (Babita) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का जर्मनी में एक्सीडेंट हो गया और अब वह घर लौट रही हैं. इस बात की जानकारी खुद मुनमुन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस हादसे में उनके घुटने में भी गंभीर चोट आई है.
मुनमुन दत्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जर्मनी में मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. मेरे घुटने में गंभीर चोट आई है. इस वजह से मुझे अपनी यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी और अब मैं घर वापस आ रहा हूं.
/mayapuri/media/post_attachments/8ecf76aca4a3158cfdb590484d979e264f6cdb011f4b3a36755f6a264ad83a45.jpg)
मुनमुन दत्ता सालों से कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रही हैं. फैंस उनके किरदार बबिता जी और अभिनेता दिलीप जोशी के किरदार जेठालाल के बीच की मस्ती को काफी पसंद करते हैं. वही मुनमुन 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ी हुई हैं और अब वह काफी मशहूर हो चुकी हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही छा जाती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/1ca3cb82201f9729064ce066c2efe97d3e5f05a6df33c2ea69eab944b9a1bcd6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)