Advertisment

टु बी अनस्‍टॉपेबल- देखिये ''11 मंत्राज ऑफ बीइंग अनस्‍टॉपेबल विद अनन्‍या'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
टु बी अनस्‍टॉपेबल- देखिये ''11 मंत्राज ऑफ बीइंग अनस्‍टॉपेबल विद अनन्‍या'

खेलकूद हो या पढ़ाई-लिखाई अथवा साइंस हो या मैनेजमेंट- महिलाओं ने हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं और समाज के नियमों को एक नई परिभाषा दी है। वे वाकई में अनस्‍टॉपेबल हैं। लेकिन आखिर उन्‍हें अनस्‍टॉपेबल बनाया किसने?

Advertisment

इस शो द्वारा आज की निडर महिलाओं के अब तक नहीं दिखाये गये सीक्रेट्स को प्रस्‍तुत किया जाता है। इस बार कैंडिड चैट कैप्‍सूल्‍स की  सीरीज- ''11 मंत्राज ऑफ बीइंग अनस्‍टॉपेबल विद अनन्‍या' को पेश किया जायेगा। एक एन्‍टरप्रेन्‍योर, गीतकार और सिंगर अनन्‍या ने बेहद कम उम्र से ही कई भूमिकायें निभाई हैं और इस सीरीज में एक ऐसी महिला के साथ उनकी बेहतरीन बातचीत को दिखाया जा रहा है, जिन्‍होंने उनके म्‍यूजिक वीडियो – अनस्‍टॉपेबल के दौरान उन्‍हें प्रेरित किया था।

इस शॉर्ट फॉर्मेट चैट में जीवन की विभिन्‍न क्षेत्र की महिलाओं की बेहतरीन कहानियों और उनकी कामयाबी के मंत्रों को दिखाया जाता है, जिन्‍होंने सफलता की बुलंदियों को छुआ है, जैसे कि मैरी कॉम, सानिया मिर्जा, जूही चावला, अपर्णा पोपट, फाल्‍गुनी पीकॉक, कणिका कपूर, अनुशा दांडेकर, मालिनी अग्रवाल, पूजा हेगड़े, सुकृति काकर और नीरजा बिरला।

यह शो 5 जुलाई 2019 को एक्‍सक्‍लूसिव रूप से मैक्‍स प्‍लेयर पर लाइव होगा

Advertisment
Latest Stories