/mayapuri/media/post_banners/bdeb49a99a189c227fae07894d3ff74e8297bdc7bc3b4740162ea987268f8ad6.png)
संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) के बेटे हैं सुनील दत्त जितने अच्छे एक्टर थे उतने ही अच्छे इंसान भी कहे जाते हैं. वह राजनीती में भी एक बड़ा चेहरा थे. साथ ही संजय दत्त भी एक ऐसे एक्टर हैं जो बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/dfc984c3156ddb1c35ff473877a224e8efdfd2010810a1c49b446562de8f7b90.jpg)
बॉलीवुड के सुनील बाबा जिनको फैंस प्यार से मुन्ना भाई भी बुलाते हैं. संजय दत्त का जन्म एक एक्टर के घर में होने के कारण एक्टिंग के गुण उनमें पहले से ही आ गए थे. जिसके चलते संजय दत्त ने साल 1972 में आई फिल्म रेशमा और शेरा ( Reshma Aur Shera) से की थी जिसमें संजय दत्त एक छोटे से सीन में नज़र आए थे. एक्टर ने फिल्म रॉकी ( Rocky) से अपने फिल्मी करियर की शुरआत की और आगे चलकर बहुत सी हिट फिल्में दी जैसे ‘सड़क’(Sadak), ‘खलनायक’(Khalnayak), ‘वास्तव’( Vaastav: The Reality), ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस’.( Munna Bhai MBBS), ‘अग्निपथ’ (Agneepath), और भी ढ़ेरो फिल्में शामिल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7dc988c67f18858d07f54a10b1b87dd46ffc987836cd11726adbb7d3d4e3e3d3.jpg)
संजय दत्त का बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं लेकिन संजय दत्त को कुछ गंभीर आरोपों के चलते जेल भी जाना पड़ा हैं. संजय दत्त साल 1995 में भी संजय दत्त एक बार जेल जा चुके थें. फिर साल 2013 में संजय दत्त को जेल की संजा काटनी पड़ी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/5b55f3c41785aed74ad7777aa90dec8c907fdece5a33dcb64280f6e156d35248.jpg)
कपिल शर्मा के शो में संजय दत्त ने अपने जेल में बीते वक्त और उसी बीच जो भी जेल में काम किए वो शेयर करते हुए बताया कि ‘’जेल में काम करना ज़रुरी होता है और अगर सज़ा कम करनी हैं तो काम करना पड़ता है मुझे एक पेपर बैग के दस रुपये मिलते थें’’.
/mayapuri/media/post_attachments/977bcaa24b853bba5c7dba661de554916dc6a2aa473a3570391e12c137847356.jpg)
आगे जब शो में कपिल से पूछा गया की आप उन पैसो का क्या करते थे तो इसपर संजय दत्त ने बताया कि ‘’जो पैसे मेने कमाए बो इक्कठा करके रखे ताकि राखी के दिन पर मैं अपनी बहनों को दे सकूं’’. संजय दत्त की इस बात को सुनकर सभी को बहुत अच्छा लगा और फैंस तालियां बजाने लगे.
/mayapuri/media/post_attachments/b1d435969e521fc9ea5e7a730cbad979e44b315158caccf0e05033f6afcb9560.jpg)
साल 2022 में संजय दत्त रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म शमशेरा में नज़र आए थे और इस साल संजय दत्त फिल्म ‘द गुड महाराज’ और ‘लिओ’ में एक्टिंग करते दिखेगे.
/mayapuri/media/post_attachments/95cbf332a3e31ec580a498b5551cf842ee6708be071e8cdbfb1e3f87162f9afc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)