/mayapuri/media/post_banners/121c68653f7be8507b3542a9fc92a5b449c10b30ff59f898da9237823c8e2cae.jpg)
अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही लीक हो गई है। फिल्म की रिलीज़ डेट के अनुसार ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी थी। लेकिन ख़बरों कि मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय और प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म लीक होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। क्योंकि उनकी ये फिल्म लोखंडवाला के एक जिम ट्रेनर के पास पेन ड्राइव में मिली है। जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और उन्होंने जिम ट्रेनर से तुरंत मिली। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। और सबसे बड़ी बात तो ये है फिल्म लीक होने की खबर सबसे पहले कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने नीरज और प्रेरणा को दी थी जिसके बाद ही दोनों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अब इस मामले को पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया है। अब उनकी कोशिश होगी कि फिल्म की और कोई कॉपी न बांटी जाएं। एंटी पाइरेसी स्क्वैड को भी जानकारी देकर आदेश दे दिए गए हैं ताकि फिल्म की कॉपी मार्केट तक ना पहुंचे। लेकिन सोचने वाली बात ये है की ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी ग्रेट ग्रैंड मस्ती उड़ता पंजाब और कबाली जैसी फिल्में भी इस फिल्म लीक होने की त्रासदी को झेल चुके हैं।