Case Against Dimple Hayathi: साउथ (South) एक्ट्रेस डिंपल हयाती (Dimple Hayathi) टॉलीवुड (Tollywood) की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं एक्ट्रेस डिंपल हयाती इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उनके खिलाफ जुबली हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया है. डिंपल हयाती अपने दोस्त विक्टर डेविड के साथ जुबली हिल्स हुडा एन्क्लेव के एसकेआर अपार्टमेंट में रह रही हैं. उसी अपार्टमेंट में एक आईपीएस अधिकारी भी रहता है. पुलिस का आरोप है कि कार पार्किंग को लेकर मामूली कहासुनी के बाद डिंपल ने पुलिस अधिकारी को अपनी कार से मुक्का मारा. ट्रैफिक डीसीपी राहुल हेगड़े (Traffic DCP Rahul Hegde) की गाड़ी डिंपल से टकरा गई है, राहुल हेगड़े के ड्राइवर ने जुबली हिल्स थाने में शिकायत की है.
पुलिस ने दर्ज किया गया था मामला (Case Against Dimple Hayathi)
इस मामले को कई दिन हो गए हैं, लेकिन इस मामले में डिंपल हयाती और उसके दोस्त को आरोपी बनाने वाले अधिकारी के ड्राइवर कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. ड्राइवर ने अपनी शिकायत में डिंपल और उसके दोस्तों पर ताजा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर आईपीएस कार को टक्कर मारी थी. ड्राइवर की शिकायत पर डिंपल और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले पर डिंपल हयाती ने दिया जवाब
इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस डिंपल हयाती ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'गलतियों को ताकत के इस्तेमाल से नहीं रोका जा सकता.' एक्ट्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'ताकत के इस्तेमाल से गलतियां छिपी नहीं होती हैं.' डिंपल ने इस पोस्ट के साथ हैशटैग सत्यमेव जयते भी लिखा. बता दें डिंपल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रामबनम' में और इससे पहले फिल्म 'खिलाड़ी' में मुख्य भूमिका निभाई थी.