New Update
/mayapuri/media/post_banners/290d17e0b32d4ac1c9c0cf0e034475aa6390cbb11b7dad70af6c8134a095a5d4.jpg)
जहां एक तरफ टोनी कक्कड़ का गाना 'धीमे-धीमे' धमाल मचा रहा वहीं दूसरी तरफ टोनी कक्कर का नया गाना 'नागिन जैसी कमर हिला' रिलीज हो चुका है। इस गाने में टोनी कक्कर और एलनाज नौरोजी दिख रहे हैं। एलनाज इस गाने में वाकई नागिन के जैसे कमर हिला रही हैं और काफी हॉट दिख रही हैं। खास बात यह है कि इस गाने को टोनी कक्कर ने ना सिर्फ गाया है बल्कि लिखा भी हैं और इसका म्यूजिक भी टोनी कक्कर ने ही दिया है। गाना 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है।
शायद इस गाने को भी हम कुछ दिनों बाद किसी फिल्म में देखें और शायद दीपिका पादुकोण इस गाने पर भी एयरपोर्ट पर डांस करते दिख जाएं, क्योंकि कल ही दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन के साथ टोनी कक्कर के गाने 'धीमे-धीमे' पर एयरपोर्ट पर डांस किया है।
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Latest Stories