Advertisment

Shah Rukh Khan की टॉप रोमांटिक फिल्में जिन्होंने उन्हें बनाया रोमांस का बादशाह

author-image
By Asna Zaidi
Shah Rukh Khan की टॉप रोमांटिक फिल्में जिन्होंने उन्हें बनाया रोमांस का बादशाह
New Update

Romantic Movies Of Shah Rukh Khan: 'किंग ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान ( hah Rukh Khan) ने बड़े पर्दे पर रोमांस की एक अलग परिभाषा गढ़ी है. जब भी वह स्क्रीन पर अपनी बांहें फैलाए नजर आए तो दर्शकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया. वहीं दूसरी ओर किंग खान ने अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है. बादशाह हों या किंग खान, उन्हें उनके फैंस के बीच ऐसे कई नामों से जाना जाता है. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 31 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर हम आपको शाहरुख खान की 5 रोमांटिक फिल्मों (Romantic Movies Of Shah Rukh Khan) से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनमें उन्होंने अपने रोमांटिक अंदाज से फैन्स का दिल जीता है.

 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 

शाहरुख खान की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से  'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी हैं. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में राज और सिमरन का प्यार हमेशा के लिए यादगार बन गया. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. डीडीएलजे ने उस समय कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

मोहब्बतें 

शाहरुख खान का क्रेज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पर्दे पर आते ही खूब धूम मचाई थी. फिल्म में सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि जिमी शेरदिल, शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा, अमरीश पुरी समेत कई बड़े कलाकारों ने भूमिका निभाई थी. मोहब्बतें एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसके हर किरदार ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई.

देवदास

फिल्म 'देवदास' शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में शाहरुख खान बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आए थे. फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा.

वीर जारा

2004 की रोमांटिक-म्यूज़िकल ड्रामा वीर-ज़ारा किसे याद नहीं है! मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित वीर-ज़ारा, फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक है, जिसमें भारत-पाकिस्तान संघर्ष और रिश्तों की पृष्ठभूमि पर दो प्रेमियों- वीर प्रताप सिंह और ज़ारा हयात खान की कहानी दिखाई गई है. इस पीरियड फिल्म ने साबित कर दिया कि शाहरुख खान से बेहतर रोमांस कोई नहीं कर सकता. प्रीति जिंटा के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा और उस साल फिल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली.

ओम शांति ओम

फराह खान की 'ओम शांति ओम' शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों में से एक है. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म की कहानी ओम के पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म में शाहरुख खान अपने दोनों किरदारों से काफी प्रभावित हुए थे. कहानी से लेकर शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग तक की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

#shah rukh khan #SRK #shah rukh khan movies #Shah Rukh Khan Films #वीर जारा की अनजानी बातें #शाहरुख और प्रीती की वीर-जारा की अनजानी बातें #एपिक रोमांटिक ड्रामा वीर जारा के कुछ अनजाने तथ्य #लेसर नोन फैक्ट्स अबाउट यश चोपड़ा वीर-जारा #yash chopra’s epic romantic drama veer-Zaara #lesser known facts of bollywood romantic film veer zaara #the romantic-musical drama veer-zaara #shahrukh and preity zinta veer-zaara #bollywoods romantic love story film veer-zaara #shah rukh khan romantic movies #romantic movies #shah rukh khan romantic films #bollywood romantic movies
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe