राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक और अभिनेत्री Revathi की फिल्म "Salaam Venky" का ट्रेलर लॉन्च

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक और अभिनेत्री Revathi की फिल्म "Salaam Venky" का ट्रेलर लॉन्च

अभिनेत्री व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक Revathi हमेशा बेमिसाल फिल्में ही लेकर आती हैं. इस बार वह जीवन के उत्साह का जश्न मनाने वाली फिल्म "Salaam Venky" लेकर साल आयी है, जिसमें Kajol का अहम किरदार है. Revathi की इस फिल्म का ट्रेलर बाल दिवस के खास अवसर पर मुंबई के जुहू स्थित 'PVR' मल्टीप्लैक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. हकीकत में यह फिल्म एक मां की अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद करती है.

Revathi द्वारा निर्देशित "Salaam Venky" के ट्रेलर में मां सुजाता के किरदार में Kajol और बेटे वेंकटेश उर्फ वेंकी के किरदार में विशाल जेठवा नजर आते है. इस मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग काफी खास है. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की सेहत बिगड़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद उसका लक्ष्य अपने सभी सपनों को पूरा करना है. वहीं इस फिल्म में आमीर खान का कैमियो भी है. यह फिल्म श्रीकांत मूर्ति के उपन्यास "द लास्ट हुर्रे" का फिल्मीकरण है.

फिल्म के संबंध में अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक Revathi ने कहा- "हमारी फिल्म 'Salaam Venky' एक ऐसी फिल्म है,जो मेरे दिल के काफी करीब है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मां असली हीरो होती हैं और हम 'Salaam Venky' के माध्यम से एक ऐसी ही मां के अपने बेटे के लिए बिना शर्त प्यार की अविश्वसनीय सच्ची कहानी को बताते हुए बेहद खुश हैं."

इस मौके पर फिल्म में मां सुजाता का किरदार निभाने वाली मशहूर अदाकारा Kajol ने कहा- "फिल्म 'Salaam Venky'में सुजाता की भूमिका और Revathi मैम के निर्देशन में काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं. यह एक सुन्दर यात्रा है. जिस दिन मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सुना, इसने मेरे दिल को बहुत गहराई से छू लिया और मैंने उसी दिन ठान लिया था कि किसी भी हाल में मुझे इस अद्भुत कहानी का हिस्सा बनना है."

फिल्म के निर्माता सूरज सिंह ने कहा- "Kajol और Revathi मैम के साथ जुड़ना एक अद्भुत अनुभव था. वास्तव में हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि हम दर्शकों को इतनी सुंदर और शक्तिशाली कहानी देने में सक्षम हुए. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी फिल्म 'Salaam Venky' एक ऐसी कहानी है, जो लाखों दिलों को छू लेगी."

उत्साह से लबरेज निर्माता श्रद्धा अग्रवाल ने कहा- "हमारी फिल्म 'Salaam Venky' हम सभी के लिए बेहद खास फिल्म है. इसी के साथ Kajol, Revathi मैम और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. हमने इस फिल्म को प्यार से बनाया है. हम वास्तव में यह उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसे खुले हाथों से स्वीकार करेंगे और इसे अपना प्यार और समर्थन देंगे."

Kajol और विशाल जेठवा के अलावा फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'कनेक्कट मीडिया' द्वारा प्रस्तुत और 'बीएलआईवी प्रोडक्शंस' और 'आरटेक स्टूडियोज' के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित Salaam Venky का निर्देशन Revathi ने किया है. फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Latest Stories