/mayapuri/media/post_banners/925692945f3e3d4397618e74a25c2f4f0a1e423c6eb94974c3a02b92c2ea2ca9.jpg)
B4U भोजपुरी ने रिलीज किया आदित्य ओझा की फैमली ड्रामा से भरपूर पारिवारिक फिल्म ' सास भी कभी बहु थी ' फिल्म के ट्रैलर को दर्शक अपना भरपूर प्यार दे रहे है और शोशल मीडिया पे जोर शोर से शेयर भी कर रहे है. फिल्म के अभिनेता आदित्य ओझा ने फिल्म की कहानी के बारे में कहे की यह सिनेमा सास बहू के नोक झोंक पे बनी है, जो की हर घर की कहानी है जिसमे हर व बेटा और पति इस संकट में फस जाता है, लेकिन हमें इस चीजो को समझना चाहिए और अपने परिवार को कैसे साथ लेकर चलना चाहिए व इस फिल्म में आपको एक मैसेज मिलेगा. इस सिनेमा के बाद बहुत जल्द एक बड़े पैमाने पे बनी वेबसिरिज' पैकअप' आप सभी के चैपाल के ओटीटी पे रिलीज किया जाएगा.फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब व प्रतीक सिंह है, वही फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा है लेखक अरबिंद तिवारी है, संगीतकार ओम झा है.गीतकार अरबिंद तिवारी है, डीओपी डीके शर्मा है, नृत्य कानू मुखर्जी है.आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास है, कॉस्टयूम विद्या विष्णु का है, पोस्ट प्रोडक्शन थ्री स्टूडियो में हुआ है. फिल्म के मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव, संजय पांडे, प्रकाश जैस, करण पांडेय , श्वेता वर्मा और अन्य कलाकार नजर आएंगे.