दो बहनों के भावपूर्ण रिश्तों की कहानी वाली फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' का ट्रेलर रिलीज

वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन प्रदीप सिंह कृत भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' का दिल छू लेने वाला ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव, काजल यादव और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म दो बहनों के भावपूर्ण रिश्तों पर आधारित है और यह पूरी तरह से सामाजिक पटकथा वाली फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में काजल यादव और यामिनी सिंह के बीच बहनों की केमेस्ट्री आकर्षक नजर आ रही है, वहीं प्रवेश लाल यादव की अदाकारी का भी जवाब नहीं.

भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' की अगर कहानी की बात करें तो यह दो बहन काजल यादव और यामिनी सिंह की बान्डिंग से शुरू होती है. दोनों को एक ही लड़का प्रवेश लाल यादव से प्यार हो जाता है. लेकिन जब बात शादी की आती है, तब यामिनी सिंह एक ऐसा कदम उठती है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. ट्रेलर में प्रवेश लाल यादव पर जान लेवा हमला कहानी के प्रति उत्सुकता पैदा करता है. फिल्म के संवाद सुग्राह्य हैं. गाने रोमांस और इमोशन से लबरेज हैं. कुल मिलकर देखा जाए तो निर्माता प्रदीप सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर और लेखक अरविंद तिवारी की तिकड़ी एक बार फिर से भोजपुरी दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्म लेकर तैयार है.
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं. फिल्म का निर्देशन भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक मंजुल ठाकुर ने किया है. फिल्म में प्रवेश लाल यादव, काजल यादव और यामिनी सिंह के साथ प्रेम दुबे, ऋतु पांडेय, पद्म सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर व अरविन्द तिवारी ने तैयार की है. संवाद अरविन्द तिवारी का है. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव और सत्या सावरकर है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी सरफराज खान हैं. कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं.