New Update
/mayapuri/media/post_banners/82f91debdb9c35ba52261828f77d0a84b087d34a7b00b52ed0b3a0738b4e868f.jpg)
क्या हो अगर आप एक लिफ्ट में हो और वो लिफ्ट अचानक वो लिफ्ट सिकुड़ने लग जाए. आप लिफ्ट में फंसते चले जाएं और अचानक आपकी नींद खुले और आपको पता चले कि ये एक सपना था. पर क्या वाकई?
ऐसे ही सवालों से घिरी Netflix की ये नई फिल्म आपके दिमाग की खिड़कियाँ खोल देगा.
देखिए ये Hypnotic हैरतंगेज़ ट्रेलर –
इस ट्रेलर के रिव्यू की बात करें तो बैकग्राउंड म्यूजिक शुरु से लेकर अंत तक बहुत प्रभावशाली नज़र आता है. एडिटिंग भी इस तरह की गयी है कि लगता है जैसे ये थ्रिलर फिल्म हॉरर भी हो सकती है. डॉक्टर मिएड का किरदार अपना रहस्य बरक़रार रखने में कामयाब होता है. केट सीगल और जैसन ओ’मारा असरदार एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं.
डायरेक्टर जोड़ी मैट एंजेल और सुज़ेन कूट की जोड़ी 27 अक्टूबर से Netflix पर इस फिल्म को स्ट्रीम करने वाले हैं.
Latest Stories