Advertisment

Trailer Review: ख़ुद को भेड़िया समझने वाले एक लड़के की अनोखी कहानी है ‘Wolf’

New Update
डायलॉग राइटर Subodh Chopra का कोरोना कम्प्लीकेशन से हुआ निधन

आपने आजतक बहुत सी अजीबो-गरीब बीमारियाँ सुनी होंगी पर आपने क्या कभी ऐसा सुना है कि किसी व्यक्ति को ऐसा लगता हो कि उसके इंसानी शरीर में किसी जानवर का प्रवास हो और वो सारी हरकतें एक जानवर की तरह ही करते हों, तो आप यकीनन यही कहेंगे कि ऐसा किसी फिल्म में ही हो सकता है।publive-image

Advertisment

बस यही हो रहा है Wolf नामक फिल्म के ट्रेलर में. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ अलग किस्म की बिमारी लिए बच्चे हैं जो ये समझते हैं कि उनके अन्दर कोई जानवर है या वो उस जानवर को रेप्रेसेंट करते हैं. जब इन बच्चों को एक क्लिनिक में भेजा जाता है तो वहाँ पता चलता है कि कोई बच्चा ख़ुद को भालू समझ रहा है तो कोई लड़की ख़ुद को जंगली बिल्ली मानकर चल रही है.

publive-image

यह फिल्म 3 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आ रही है. यकीनन डायरेक्टर नथाली बियानचेरी का कांसेप्ट बिल्कुल नया और हटकर है, लेकिन इस ट्रेलर में जहाँ अच्छे थ्रिल और फंतासी की उम्मीद बनती है वहीं ट्रेलर का ट्रीटमेंट बिल्कुल रोमांटिक ड्रामा है. हालांकि इसके शॉट्स अच्छे लिए गये हैं और एडिटिंग भी बहुत अच्छी हुई है पर वीएफएक्स के मामले में ट्रेलर ज़रा कच्चा नज़र आता है.

पर बैकग्राउंड म्यूजिक अपीलिंग है और ट्रेलर के अंत तक निगाह स्क्रीन से हटने नहीं देता.

देखिए फिल्म wolf का ट्रेलर

Advertisment
Latest Stories