किन्नर भी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हो सकते हैं, यह बताती भावनात्मक web series "project angels"

author-image
By Sharad Rai
New Update
किन्नर भी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हो सकते हैं, यह बताती भावनात्मक web series "project angels"

ओटीटी के मैदान में उतरा नया ऐप 'मास्क' अपनी नई सोच के शोज के लिए चर्चा में है. इस प्लेटफॉर्म पर उनका एक वेब सीरीज "प्रोजेक्ट एंजेल्स" 20 दिसंबर से आरम्भ हुआ है - जो लोगों को भावनात्म रूप से छू रहा है. google play, jio और apple app पर यह शो देखा जा सकता है. इस सीरीज के प्रस्तुत कर्ता हैं संजय भट्ट तथा सीरीज का कांसेप्ट, लेखन और निर्देशन किया है मानसी भट्ट ने. निर्माता हैं चिरंजीवी भट्ट. इस शो की खासियत है कि इसके सभी कलाकार ट्रांसजेंडर (किन्नर) हैं.सभी ने इसमें पहली बार कैमरे का सामना किया है.

"प्रोजेक्ट एंजेल्स" मास्क टीवी पर प्रक्षेपित हो रहा अपने तरह का एक अकेला शो है और इसी तरह की सोच के साथ बनाए गए कई विविध विषयों वाले प्रोजेक्ट मास्क टीवी पर देखे जा सकते हैं. "प्रोजेक्ट एंजेल्स" देश का पहला ऐसा शो है जिसमे मुख्य भूमिका के साथ सारी भूमिकाएं पर्दे पर ट्रांसजेंडर्स ने ही अभिनित किया है. पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म, टीवी शो या वेब सीरीज में वास्तविक ट्रांसजेंडर्स ने खुद को अपने असली रूप में पेश किया है. अबतक होता यह आया है कि कोई कलाकार ही पर्दे पर किन्नर की भूमिका करता दिखा है. निर्देशन में डेब्यू करने जा रही मानसी भट्ट को खयाल आया कि क्यों न उनकी भूमिका को उन्ही से कराया जाए जो समाज में - एक तरह से-त्याज्य से इंसान हैं. "मैंने  बहुत समय से उनको ऑब्जर्व किया है और वे लोग मेरी सोच में भावनात्मक रूप से जुड़ गए." बताती हैं लेखिका-  निर्देशिका मानसी. "आते जाते सड़कों के चौराहों पर, ट्रेनों में, पिकनिक स्थानों पर... हम इनको भीख मांगते देखते आए हैं या शरीर बेंचते देखते  हैं.  इनको लेकर एक गलत सी धारणा मन मे बैठ गई है, लोग दूरी बरते हैं जैसे वे इंसान ही नहीं हों." 'प्रोजेक्ट एंजेल्स' एक तरह का रियल्टी शो है जिसमे 10 रियल किन्नरों ने भाग लिया है. एंकर नाव्या सिंह सहित 9 पार्टीसिपेंट हैं जो सबके सब किन्नर है. इन सभी को टास्क दिया जाता है. फोटोजनिक टेस्ट, मेकअप, वाक और ऐसे और बेस्ट का चुनाव किया जाने वाला यह शो है. इस शो के माध्यम से बताया गया है ट्रांस जेंडर ग्लैमर की दुनिया में भी पीछे नहीं हैं. हर फिल्ड में आज वे आगे आरहे हैं .ग्लैमर की दुनिया भी उनको मिल सकती है अगर कोशिश की जाए.

मास्क टीवी के शो 'प्रोजेक्ट एंजेल्स' में भागीदारी करने वाली तीन पार्टिसिपेंट (सायबा अंसारी, ज़ोया सिद्दीकी और सोनम खान) ने 'मायापुरी' से बातचीत में अपने मन की व्यथा  बताया. वे इस प्लेटफॉर्म को पाकर बेहद उत्साहित हैं.जिस घर से बचपन मे उनको भगा दिया गया था, यह शो देखने के बाद उनके परिवार वाले उनको गले लगा लिए हैं. उनको पसंद करने वालों की संख्या बढ़ रही है.इस शो के प्रस्तुतकर्ता संजय भट्ट (जो पूर्व में दूरदर्शन के लिए कई धारावाहिक बना चुके हैं)  स्वयं बहुत आह्लादित हैं मास्क टीवी के इस कार्यक्रम से, जिसकी लेखिका- निर्देशिका उनकी अपनी बेटी मानसी भट्ट हैं और निर्माता उनके पुत्र चिरंजीवी भट्ट हैं. मास्क टीवी के दूसरे ओटीटी शोज भी इसी तरह से अलग कलेवर और कंटेंट के साथ बनाए गए हैं जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

Latest Stories