Advertisment

निर्माता सत्यवान नाईक की फिल्म Sirf Money का मुंबई मे हुआ ट्रेजर लॉन्च!

author-image
By Harmeet Mayapuri
New Update
निर्माता सत्यवान नाईक की फिल्म Sirf Money का मुंबई मे हुआ ट्रेजर लॉन्च!

राजेंद्र माने मुंबई/गोवा के फिल्म निर्माता सत्यवान चंद्रकांत नाईक की फिल्म सिर्फ मनी का ट्रिजर एम्फा ओडिटेरियम अंधेरी मुंबई मे  धूम धाम से लॉन्च किया गया. इस अवसर पर सिर्फ मनी फिल्म के कलाकार तंत्रज्ञ फिल्म से जूडे सभी लोग मौजुद थे. फिल्म इंडस्ट्री से जूडे जाने माने कई लोग, हस्तिया भी उपस्थित थे. सिर्फ मनी फिल्म के निर्माता ओर रायटर श्री सत्यवान नाईक है. इस फिल्म के डायरेक्टर जितेंद्र कीर असिस्टंट डायरेक्टर  संजू राणा, उर्मिला पाल, ओर मुख्य कलाकार मे सुरेश बेरी, अपूर्वा आनंद, सुरज भारद्वाज,संध्या कौर राधा भारद्वाज, हरमिषा मिस्त्री, जेनी नेशन, अलिना खान, अमीना मिश्रा,अभी शर्मा पूनित सिंग, तूफैल ओर कई नये कलाकार भी इस फिल्म मे काम किये हैं. बहूत जलद ये फिल्म पुरे देश मे प्रदर्शित होने वाली है एसा निर्माता सत्यवान नाईक ने मुंबई संध्या के प्रतिनिधी को बताया इस अवसर पर मुंबई संध्या समाचार पत्र समूह ओर ऑल इंडिया फिल्म टीव्ही असोशियन के डायरेक्टर श्री राजेंद्र माने, महिला कामगार संघटन की अध्यक्ष सविताताई माने भी उपस्थित थे.  

Advertisment

Advertisment
Latest Stories