मोदी जी के जन्मदिन के पर लव कुश मेगा हेल्थ कैंप में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया द्वारा दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल वितरण

author-image
By Mayapuri
New Update
Tricycle distribution to Divyangjan by Health Minister Mandaviya at Luv Kush Mega Health Camp on Modi ji's birthday

लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी ने नारायण सेवा संस्थान, तारा संस्थान, अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी , इंडियन रेड क्रास सोसायटी और सहगल नियो हॉस्पिटल के सहयोग से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर निशुल्क मेगा हैल्थ कैंप आयिजित किया.
इस हेल्थ कैंप में भारत सरकार के हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ चालीस दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल का वितरण किया. 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा देश के जननायक और हरदिल अजीज नेता मोदी जी के जन्मदिन पर लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा लगाया यह हैल्थ कैंप मोदी जी को उनके जन्मदिन पर दिया गया सबसे अनमोल तोहफा है, मुझे खुशी है लीला कमेटी ने इस कैम्प में नर सेवा नारायन सेवा की भावना का परिचय देते हुए 400 से ज्यादा दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए उनका कैम्प में ही रजिस्ट्रेशन किया, 250 से ज्यादा दिव्यांगजन को बेशाखिया, और अन्य उपकरण भेंट किए , यह बेहद सराहनीय कार्य है इसके लिए मैं मोदी जी और अपनी और से लीला कमेटी को बधाई देता हू.

इस मौके पर लव कुश लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया इस मेगा हेल्थ कैम्प में 450 लोगो की  नेत्र जांच करने के बाद उन्हे कैम्प में  फ्री चश्मो का वितरण किया गया, और मोतियाबिंद जांच के बाद आपरेशन के योग्य पाएं गए 80 से ज्यादा लोगो का आपरेशन के रजिस्ट्रेशन हुआ, अर्जुन कुमार ने मंत्री महोदय को बताया लीला कमेटी ने लीला मंचन, और अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों आदि को करने का फैसला किया हैं , इस कड़ी में पिछले दिनों लीला कमेटी ने नारी सम्मान समारोह, स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, के साथ साथ योग्य स्टूडेंट्स को बैग्स, स्टेशनरी, कॉपिया और पुस्तको का वितरण भी किया .

इस हेल्थ कैंप में अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, और सहगल नियो हॉस्पिटल की और से  ब्लड प्रेशर की जांच, ईसीजी, हड्डियों की जांच , दांतों की पूर्ण जांच थर्मल स्क्रीनिंग, खांसी जुकाम बुखार की जांच, रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट , बी एम डी टेस्ट आदि कैंप में ही किए गए, और आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया.

लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल के मुताबिक मोदी जी के जन्मदिन के इस मौके पर कमेटी ने आज  नारी सम्मान समारोह में 500 साड़ियों का वितरण किया गया और 300 स्टूडेंट्स को स्कूल बैग्स कॉपियां स्टेशनरी, पुस्तकों का वितरण किया.

इस मेगा हैल्थ कैंप में दिल्ली भाजपा के प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक अनिल शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे.
लीला कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूष जैन, सौरव गुप्ता प्रवीन सिंघल, राज कुमार गुप्ता, मदन अग्रवाल , सुभाष वर्मा, नवल किशोर, अशोक कटारिया, अंकुर गोयल, भाई मेहरबान, गौरव सूरी, रमेश बजाज,  आदि लीला कमेटी के पदाधिकारी ने इस मेगा हैल्थ कैंप में आए मेहमानों का स्वागत किया और उन्हे प्रभु श्री राम की मूर्ति और रणनामी पटका भेंट किया.  

Latest Stories