New Update
/mayapuri/media/post_banners/0d6df4548ee3bd95a233c23bcc19bf98b297462bee82a21e407bbcd249a3cda6.jpg)
सलमान खान की सुपरइमोशनल फिल्म 'ट्यूबलाइट' का एक और सुपर इमोशनल सॉन्ग 'तिनका तिनका' रिलीज कर दिया गया है। दो भाइयों के बीच के गहरे रिश्ते को छूता ये सॉन्ग आपकी आंखों में आंसू ले आएगा। असल में ये सॉन्ग पूरी फिल्म का सार है। इसकी शुरुआत में ही सलमान और सोहेल का बिछड़ना दिखाया गया है। इसके बाद कैसे सलमान सोहेल की खोज में दर-दर भटकते हैं यही है इस सॉन्ग में। इस गाने में दिवंगत ओम पुरी की भी झलक है। इस सॉन्ग को राहत फतेह अली खान की दिल को छू जाने वाली आवाज़ और कौसर मुनीर के बोल के साथ प्रीतम दा का म्यूजिक इस गाने को और भी ज़्यादा इमोशनल और खास बनाता है। तो आप भी सुनिए ये सॉन्ग
Latest Stories