Advertisment

Anup Ghoshal Death: तुझसे नाराज नहीं जिंदगी के सिंगर अनूप घोषाल का 77 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Anup Ghoshal Death: तुझसे नाराज नहीं जिंदगी के सिंगर अनूप घोषाल का 77 साल की उम्र में हुआ निधन

Anup Ghoshal Passed Away: फिल्म 'मासूम' के सुपरहिट गाने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' में अपनी सुरीली आवाज देने वाले सिंगर अनूप घोषाल (Anup Ghoshal) का 15 दिसंबर 2023 निधन हो गया हैं. अनूप घोषाल की उम्र 77 साल की थी. बता दें अनूप घोषाल काफी लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. वहीं अनूप घोषाल के निधन (Anup Ghoshal Death) से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

Advertisment

अनूप घोषाल काफी समय से चल रहे थे बीमार 

मिली जानकारी के मुताबिक, अनूप घोषाल पिछले कई दिनों से बुढ़ापे की बीमारियों के कारण साउथ कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली और दोपहर 1.40 बजे मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हो गया. उनकी दो बेटियां हैं. अनुप घोषाल ने संगीत की दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से 2011 का विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़कर राजनीति में भी कदम रखा था.

अनूप घोषाल के सिंगर ने गाए थे कई गाने 

?si=OTUh66GY28_ARKyV

अनूप घोषाल के करियर की बात करें तो उन्होंने पॉपुलर हिंदी गानों में मासूम से तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हुस्न भी आप हैं, इश्क भी आप हैं और शीशे का घर से तुम साथ हो जिंदगी भर के लिए शामिल हैं. एक प्लेबैक सिंगर के रूप में, वह सत्यजीत रे की गूपी गाइन बाघा बाइन, हिरक राजार देशे, गूपी बाघा फिरे एलो, फुलेश्वरी, निमन्त्रन सहित अन्य से जुड़े रहे थे. सिंगर ने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि असमिया और भोजपुरी जैसे अन्य निबंधों में भी गाने गाए थे.

Advertisment
Latest Stories