New Update
/mayapuri/media/post_banners/175f8eaeb838e3ec39ea4f7174c4bf17c740987017dbeb7e2b5ba3997cc35e4a.jpg)
तुलसी कुमार इन दिनों सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं| वो एक के बाद एक कई सारे रिकार्ड्स तोड़ रही हैं | जिसकी वजह सिर्फ उनके गानों की पॉपुलैरिटी नहीं है| बल्कि उनके गानों की विभिन्नता है| हर गाने के साथ वो सुनने वालों को एक नया स्वाद देती हैं| तुलसी कुमार ने एक के बाद एक कई सारे चार्टबस्टर्स दिए हैं| इन सब में खास बात ये है कि उन्होंने 4 अलग-अलग जॉनर में ये कर दिखाया है| हाल में ही तुलसी कुमार ने अपनी इस सफलता का जश्न मनाया| उन्होंने मुंबई में अपने करीबियों और मीडिया की उपस्थिति में इस खास मौके को सेलिब्रेट किया|
Tulsi Kumarएक तरफ जहाँ तेरा बन जाऊँगा में उनके मधुर आवाज़ ने लोगों को मजबूर कर दिया कि वो इसे बार-बार सुनें तो वहीँ 'ओ साकी साकी' ने सभी को डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया| अगर सभी ये सोचते हैं कि ओल्ड इज़ गोल्ड तो तुलसी कुमार ने जिस तरह से 90s के गाने 'शहर की लड़की' को रिक्रिएट किया उसे सुनने के बाद सभी दोबारा सोचने पर मजबूर हो गए| इस गाने में ना सिर्फ तुलसी कुमार की आवाज़ थी बल्कि ओरिजनल कास्ट, 'रवीना टंडन' और 'सुनील शेट्टी' भी नज़र आये | ये गाना आते ही चार्टबस्टर साबित हुआ|
Tulsi Kumarतुलसी सिर्फ हिंदी गाने ही नहीं कर रही हैं बल्कि वो तेलगु इंडस्ट्री में भी अपने कदम बढ़ा रही हैं| हाल में ही उन्होंने साहो के गाने 'इन्नी सोनी' का तेलगु वर्ज़न गाया| सिंगिंग क़्वीन तुलसी ने इस गाने के लिए तेलगु सीखी और फिर ये गाना गाया और इसी के साथ उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपने सिंगिंग करियर का डेब्यू किया|
Tulsi Kumarइसके बारे में बात करते हुए तुलसी कुमार ने कहा, ' मैं हमेशा खुद को एक स्टूडेंट मानती हूँ और खुद के बारे में और जानने के लिए कुछ न कुछ लगातार सीखना पसंद करती हूँ| मैंने खुद को किसी एक जॉनर में लिमिट करके नहीं रखा है| मैंने खुद के टोन और एक्सप्रेशंस पर बहुत काम किया है ताकि ,मैं ' ओ साकी साकी' और शहर की लड़की जैसे गानों के साथ न्याय कर सकूँ क्योंकि इन गानों को गाने के लिए एक खास तरह का एटीट्यूड चाहिए होता है | जब मुझे इतने शानदार गानों को गाने का मौका मिला जोकि एक दूसरे से बहुत अलग थे तो मैं बेहद ही खुश और उत्साहित थी | ऑडियंस मुझे जिस तरह का प्यार और तारीफें दे रही है उसे देखकर मैं बहुत ही ज्यादा आभारी हूँ |
Tulsi KumarLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)