Ishwak Singh : 'तुमसे ना हो पाएगा' की स्क्रिप्‍ट मेरी जिन्‍दगी से काफी मिलती-जुलती है

author-image
By Mayapuri Desk
Ishwak Singh : 'तुमसे ना हो पाएगा' की स्क्रिप्‍ट मेरी जिन्‍दगी से काफी मिलती-जुलती है
New Update

हम सभी के जीवन में आलोचना करने वाली एक आंटी जरूर रही है, जिसने लगातार हमारी कोशिशों पर शक किया है और हमें सोचने पर मजबूर किया है कि ‘लोग क्‍या कहेंगेᣛ?’ परिवार से लेकर पड़ोसियों और कभी-कभी दोस्‍तों में भी हमेशा ऐसे लोग रहते हैं, जो लगातार आपको पीछे खींचते हैं. परफेक्‍ट बनने का दबाव अक्‍सर बहुत भारी होता है और आप सिर्फ उससे छुटकारा चाहते हैं! और यहीं से गौरव (इश्‍वाक सिंह) की कहानी शुरू होती है- कॉर्पोरेट दबाव से बाहर निकलना और अपने मन की करना. डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की आगामी फिल्‍म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ दो बेस्‍ट फ्रैंड्स की एक प्रासंगिक और जीवन के सार से भरी कहानी है. यह दोस्‍त अपनी सफलता को खुद तय करना चाहते हैं और समाज की हर आंटी की नुक्‍ता-चीनी का सामना करते हैं! रॉय कपूर फिल्‍म्‍स, आरएसवीपी और स्‍टार स्‍टूडियोज द्वारा अश्विनी अय्यर और नीतेश तिवारी के साथ निर्मित ‘तुमसे ना हो पाएगा’ का निर्देशन अभिषेक सिन्‍हा ने किया है और इसकी स्‍ट्रीमिंग डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 29 सितंबर 2023 से शुरू होगी.

‘तुमसे ना हो पाएगा’ में इश्‍वाक सिंह का किरदार अपनी भूमिका से एक एक्‍टर के निजी जुड़ाव की मार्मिक याद दिलाता है. वह जुड़ाव, जो व्‍यक्तिगत अनुभवों में निहित होता है. यह कॉर्पोरेट व्‍यंग्‍य से लेकर मजेदार स्थितियों तक, जीवन के विभिन्‍न पहलुओं में बड़ी आसानी से हास्‍य को लेकर आता है और उसे दुनिया के लिये प्रासंगिक बना देता है. 

इसके बारे में बात करते हुए, इश्‍वाक सिंह ने कहा, “इस किरदार की मुझे सबसे अच्‍छी लगने वाली बात यह है कि वह मुझे उस वक्‍त में ले जाता है, जब मैं खुद एक्‍टर बनने का अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिये संघर्ष कर रहा था. इसमें सिर्फ कॉर्पोरेट जिन्‍दगी का हास्‍य नहीं है, बल्कि व्‍यंग्‍य, मजेदार स्थितियाँ और बेजोड़ प्रासंगिकता भी है. मेरा मतलब है कि हम सभी इसी तरह जिन्‍दगी की खुशियों का अनुभव करते हैं. जब मैंने पटकथा पढ़ी, तब वह मुझे बहुत प्रासंगिक लगी, जैसे कि मेरे दोस्‍तों और मेरे बीच की बातचीत. हम इसी तरह एक-दूसरे को तंग करते हैं, खुद पर हंसते हैं और खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं. कई बार ऐसा कुछ होता है, जिसके बारे में आप बहुत कुछ नहीं कर सकते और हंसकर रह जाते हैं. इन सभी बातों में हास्‍य होता है. मुझे सचमुच इसमें मजा आया, क्‍योंकि यह स्थितियाँ मेरे दोस्‍तों के साथ मेरे हालातों से काफी मिलती-जुलती थीं.” 

भावनाओं के उतार-चढ़ाव पर जाने के लिए तैयार हो जाइए, जब ‘तुमसे ना हो पाएगा’ में गौरव समाज के दबावों से मुक्‍त होगा और आपको भी ऐसा करने की प्रेरणा देगा, जिसकी स्‍ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू होगी!

#Tumse Na Ho Payega #Ishwak Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe