Advertisment

Tunisha Sharma Death Case:तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में शीजान खान को मिली कितने दिनों की न्यायिक हिरासत

author-image
By Richa Mishra
Tunisha Sharma Death Case In the case of Tunisha Sharma's death, the judicial custody of Sheejan Khan has been extended for 14 days.
New Update

ऐक्ट्रेस  तुनिषा के निधन के एक दिन बाद 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' में तुनिषा के साथ काम कर चुके शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  खबरों की मानें तो 15 दिन पहले कुछ समय तक डेट करने के बाद शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हो गया.  तुनिषा की मां ने दावा किया है कि शीजान तुनिषा को धोखा दे रहा था. शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार शीज़ान मोहम्मद खान को  वसई कोर्ट ने  14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान शीजान ने पुलिस को बताया कि उसने तुनिषा को समझाने की कोशिश की कि उनके अलग-अलग धर्मों और उम्र के बड़े फासले के कारण उनका रिश्ता टिकाऊ नहीं था.

#In the case of Tunisha Sharma's death #Tunisha Sharma death case #judicial custody of Sheejan Khan has been extended for 14 days.
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe