Tunisha Sharma Died: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने सभी को बड़ा झटका दिया है. अचानक हुई मौत की गुत्थी में उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) का नाम सामने आया है. तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद अब शीजान की मां ने कहा, "तुनिशा बहुत प्यारी बच्ची थी. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. वह मेरी भी बच्ची थी. पुलिस अपना काम कर रही है. शीजान भी पुलिस को सहयोग कर रहा है. सच्चाई सामने आ जाएगी." "जाना ही पड़ेगा. आप समझ सकते हैं कि कुछ बड़ा हुआ है". कोर्ट के आदेश के मुताबिक शीजान मोहम्मद खान (न (Sheezan Mohammed Khan) को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएगी.
तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने
तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम 25 दिसंबर को जेजे अस्पताल में (Tunisha Sharma Death) किया गया था. करीब 4 बजे तुनिषा का पोस्टमॉर्टम किया गया. इस संबंध में पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर भी इसी नतीजे पर पहुंचे हैं कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत फांसी के कारण दम घुटने से (Tunisha Sharma dies by suicide) हुई है. तुनिषा शर्मा के शरीर पर कोई घाव या चोट का निशान नहीं मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार (Tunisha Sharma funeral) 27 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.
तुनिषा का करियर
तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' और बाद में 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'गब्बर पूंछवाला', 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह', 'इंटरनेट वाला लव' और 'इश्क सुभान अल्लाह' में अभिनय किया. वह 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अभिनेत्री 'प्यार हो जाएगा', 'नैनो का ये रोना', 'तू बैठा मेरे सामने' और कई अन्य संगीत वीडियो का भी हिस्सा थीं.