/mayapuri/media/post_banners/9232d548c8c29aae83b2cbd66569a42acc86ee7af0f6c1308037f4765f350a11.jpg)
क़ुबूल है, नागिन 2 और बिग बॉस में अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके टीवी एक्टर करणवीर बोहरा जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जादू दिखाने वाले हैं। बता दें कि करणवीर बोहरा अब बड़े परदे पर अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ में नज़र आने वाले हैं l फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म 28 जून को रिलीज़ होगी l
करणवीर बोरा अब अपनी फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ में पागलपन की हद तक जाने के लिए तैयार हैं l फिल्म के नए पोस्टर में करणवीर का लुक प्यार के लिए भरी उनकी जुनूनीयत को बयान कर रहा है। जिससे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका किरदार कैसा होगा। फिल्म में उनके साथ प्रिया बनर्जी , समीर कोचर और महेश बलराज भी नज़र आयेंगे। फिल्म को ललित मोहन ने डायरेक्ट किया है l
करणवीर ने एक बातचीत के दौरान फिल्म के बारे में बताया कि ये फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जो ख़ूबसूरत महिलाओं के लिए पागल है और किसी भी हद तक जा सकता है l फिल्म की शूटिंग जब मनाली में हो रही थी तब रेडियो पर एक गाना बज रहा रहा था - हमें तुमसे प्यार कितना और वहीं से हमें फिल्म का टाइटल मिल गया l ये किशोर कुमार और पंचम दा की तरफ़ से हमारे लिए एक गिफ्ट है।
इस फिल्म में करणवीर, ध्रुव के किरदार में हैं जिन्हें अनन्या (प्रिया बनर्जी) से प्यार हो जाता है लेकिन उसका दिल तब टूट जाता है जब पता चलता है कि अनन्या की सगाई किसी रणवीर से हो रही है l इसके बाद उसका प्यार जुनूनीयत की हद पार कर जाता है l बता दें कि अभिनेता के तौर पर करणवीर बोहरा ने इससे पहले फिल्म किस्मत कनेक्शन, मुंबई 125 किलोमीटर और लव यू सोनिये में भी काम किया है l