Advertisment

Rio Kapadia Death: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर रियो कपाड़िया का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rio Kapadia Death: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर रियो कपाड़िया का हुआ निधन

Rio Kapadia Death: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) का आज 14 सितंबर 2023 को निधन  हो गया है. रियो कपाड़िया का निधन 66 साल की उम्र में हो गया हैं. वहीं रियो कपाड़िया के परिवार की ओर से उनके निधन की पुष्टि की गई हैं. रियो ने कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था. रियो ने 'दिल चाहता है', 'चक दे इंडिया' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं.

Advertisment

15 सितंबर 2023 को रियो कपाड़िया का किया जाएगा अंतिम संस्कार

रियो कपाड़ियाके दोस्त फैसल मलिक ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की. उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में होगा. अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं.

इन फिल्मों में नजर आए रियो कपाड़िया

रियो 'खुदा हाफिज', 'द बिग बुल', 'एजेंट विनोद' समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्हें हाल ही में 'मेड इन हेवन 2' के एक एपिसोड में देखा गया था. फिल्मों के अलावा, अभिनेता टेलीविजन पर भी एक प्रमुख चेहरा थे, जहां उन्होंने 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'सिद्धार्थ तिवारी के 'महाभारत' जैसे शो में अभिनय किया, जहां उन्होंने गांधारी के पिता, गांधार के राजा सुबाला की भूमिका निभाई.  

Advertisment
Latest Stories