सर्दियों का ठंडा मौसम आने के साथ ही फैशन में भी बदलाव आ जाता है और स्टाइल का संगम गर्माहट से कर दिया जाता है. एण्डटीवी के कलाकार स्क्रीन पर अपने आकर्षण को लेकर जाने जाते हैं. उन्होंने स्टाइल से समझौता किये बिना अपने वार्डरोब्स को नयापन देने का एक फैशनेबल सफर शुरू कर दिया है. मौसम के बदलाव को अपनाते हुए, यह कलाकार अपने सीक्रेट्स और अनोखे विंटर फैशन स्टाइल के बारे में बता रहे हैं. इस तरह से फैशन के शौकीन लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा, ताकि वे सर्दियों के लिये ट्रेंडी, लेकिन आरामदायक कपड़ों को चुन सकें. हमारे यह कलाकार हैं राहुल जेठवा (अवध बिहारी वाजपेयी, 'अटल'), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, 'हप्पू की उलटन पलटन') और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, 'भाबीजी घर पर हैं').
एण्डटीवी के 'अटल' में अवध बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे राहुल जेठवा ने कहा, "मुझे सर्दियों का मौसम अपने स्टाइल के साथ प्रयोग करने के लिये सबसे प्रेरक लगता है. मैं लूज-फिटिंग वाला लाइट ब्लू डेनिम जैकेट या ग्रे हूड लेयर्ड और एक प्रिंटेड व्हाइट टी-शर्ट लेता हूँ. इसके साथ एंकल-लेंथ लाइट ब्लू जींस और आकर्षक काले, ऊँची हील वाले बूट पहनता हूँ. सर्दियों के लिये मेरा एक और पसंदीदा लुक है स्लिम-फिट पैंट्स और फाॅर्मल शूज के साथ मैचिंग वाले टर्टलनेक टी-शर्ट्स पहनना. इससे मुझे हमेशा बेहतर एहसास होता है. मेरी माँ ने मुझे हाल ही में एक स्टाइलिश ग्रे कैशमेयर क्रूनेक स्वेटर दिया था. मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने वह मेरे लिये खरीदा नहीं था, बल्कि खास मेरे लिये अपने हाथों से बनाया था. यह कार्डिगन स्वेटर परफेक्ट तरीके से मेरे कंधों पर फिट हो जाता है और काफी वर्सेटाइल है. यह आसानी से किसी भी प्लेन टी-शर्ट, बटन-डाउन शर्ट, ब्लैजर या जीन्स के साथ मेल खाता है. एसेसरी के तौर पर मैं अक्सर इसके साथ चेकरेड प्रिंट स्कार्फ पहनता हूँ, ताकि मेरे आउटफिट की रौनक बढ़ जाए."
'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया, "मैंने हाल ही में रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखी है. और मैंने अपने वार्डरोब को आने वाले महीनों के लिये तैयार कर लिया है. मैं पूरे दिन हल्की-फुल्की काॅटन कुर्तियाँ पहनती हूँ. हालांकि सूरज ढलने पर मैं वुलन जैकेट पहन लेती हँू, जिसे मैंने हाल ही में लखनऊ के मशहूर अमीनाबाद बाजार से खरीदा था. इसके अलावा, मैंने शरीर को गर्म रखने के लिये अपने रोजाना के कपड़ों के नीचे थर्मल वियर पहनना शुरू कर दिया है. अपने लुक में नयापन लाने के लिये मैं कई तरह के आकर्षक शाॅल ओढ़ती हूँ. हर शाॅल को बड़े ही प्यार से हर बारीकी पर ध्यान देकर बनाया गया है. यह शाॅल्स भारत के अलग-अलग राज्यों के विविध रंगों और संस्कृतियों से प्रेरित हैं. मैं अपने किरदार के लुक में कभी-कभी इनका इस्तेमाल करती हूँ और यह राजेश के लुक से बखूबी मेल खाते हैं. साथ ही मुझे सर्दी भी नहीं लगती और मेरा स्टाइल बरकरार रहता है. मैं सभी को सर्दियों के एक खुशनुमा मौसम की शुभकामना देती हूँ!"
'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी बनीं विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, "मैं वाराणसी की रहने वाली हूँ, जहाँ सर्दियों में मौसम बहुत सुहावना हो जाता हो जाता है. इस मौसम में जलवायु कभी आरामदायक, तो कभी-कभी बेहद ठंडी हो जाती है. सर्दियों के दौरान मेरी माँ हमारे वार्डरोब्स को जैकेट्स, ओवरकोट्स, स्कल कैप्स, मिटन्स, मफलर्स, स्काव्र्स और थर्मल वियर से भर दिया करती थीं. कई बार तो उन्होंने बड़ी कुशलता से हमारे लिये आकर्षक मिटन्स, स्वेटर्स और मफलर्स बुने. इन चीजों को हम बड़ी खुशी और गर्व के साथ पहना करते थे. उनमें से कुछ तो अब भी मेरी अलमारी में हैं और मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है कि मेरी बेटी आद्या उन्हें पहनेगी. ऐसे मौसम में गर्म रहने के लिये लेयरिंग वाली क्लाॅथिंग जरूरी हो जाती है. मुझे मुंबई की सर्दियाँ पसंद हैं, क्योंकि यहाँ मौसम खुशनुमा रहता है, यहां ज्यादा ठंड नहीं पड़ती. यह देखकर मैं मोनोक्रोमैटिक एन्सेंबल्स चुनती हूँ. या सर्दियों के दौरान अपने रोजाना के कपड़ों के साथ साधारण-सा एक स्कार्फ पहन लेती हूँ, ताकि शरीर को गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखूं!"
अपने चहेते कलाकारों को देखिये 'अटल' में रात 8ः00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' में रात 10ः00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!