Advertisment

Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने दिखाया अपने रूहान का चेहरा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने दिखाया अपने रूहान का चेहरा

Shoaib and Dipika Share Son Ruhaan: टेलीविज़न स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का इस साल 21 जून को एक बेटे रूहान (Ruhaan) का जन्म हुआ. इस बीच रुहान के तीन साल पूरे होने कपल ने अपने बेटे का चेहरा फैंस के सामने उजागर किया हैं. 

Advertisment

शोएब और दीपिका ने दिखाया रुहान का चेहरा (Shoaib and Dipika reveal Ruhaan face)

https://www.instagram.com/p/CxdkAFatpA6/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे रूहान का चेहरा दिखाया. शेयर की गई तस्वीर में शोएब और दीपिका कक्कड़ बेटे को किस कर रहे है. इसके साथ तीनों ने ब्लैक आउटफिट पहना था. वहीं बेटे का चेहरे दिखाते हुए कपल ने लिखा कि, "आप सभी के लिए हमारे 'रूहान' का परिचय.  दुआओं में शामिल रखिएगा". 

21 जून को दीपिका ने दिया था बेटे को जन्म

https://www.instagram.com/p/Ct9FI6NN8eT/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे का जन्म 21 जून को हुआ. हालांकि, उनका छोटा बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था और उसके जन्म के बाद से उसे निगरानी में रखा गया था. जैसे ही रुहान एक महीने का हुआ, नए माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "रूहान...उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद #amonthalready #blessed #alhumdullilah."

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का वर्कफ्रंट  

हाल ही में रश्मि देसाई के साथ म्यूजिक वीडियो प्यार एदा दा में दिखाई दिए. फैंस उनके संगीत वीडियो को पसंद कर रहे हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. आखिरी बार शोएब को अजूनी में देखा गया था. दीपिका कक्कड़ आखिरी बार कहां हम कहां तुम में नजर आई थीं.

Advertisment
Latest Stories