बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फ़िर छोटे पर्दे के कलाकार ट्रोलर्स का सामना हर किसी को करना पड़ता हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में सेलेब्स को कई बार ट्रोल किया जाता है. खासकर टीवी और बॉलीवुड की फीमेल एक्ट्रेसेस को उनके बढ़े हुए वजन की वजह से कई बार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है.
यहाँ देखे जवाब
हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो शेयर करते हुए बॉडी शमिंग करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. अब एक और टीवी एक्ट्रेस अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली पैनलिस्ट गेस्ट के तौर पर शो में दिखाई दिए.
शो से माही ने शेफाली जरीवाला के हसबैंड पराग त्यागी, असीम के भाई उमर रियाज और अपने हसबैंड जय भानुशाली के साथ एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. माही के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया यूजर ने डिलीवरी के बाद उनके बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने माही को बॉडी शेम करते हुए लिखा- 'शरम कर मोटी.' लेकिन माही भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने ट्रोलर को उन्हें बॉडी शेम करने पर करारा जवाब दिया. माही ने लिखा- क्या तुम्हारी मां तुम्हें जन्म देने के बाद दुबली पतली थीं.
ट्रोलर्स से परेशान माही ने ये भी लिखा- आप लोग अपनी मां को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. इसलिए कुछ भी लिखने से पहले सोच लें. बता दें कि माही विज ने 21 अगस्त को अपनी बेटी को जन्म दिया था. जय और माही ने अपनी बेटी का नाम तारा रखा है. माही और जय दोनों ही सोशल मीडिया अकाउंट पर फैमिली संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>