/mayapuri/media/post_banners/53b4168dcc3c873773fafb6cf73a6d145e1f0b091d16c116b4333536c26c8568.jpg)
90 के दशक पॉपुलर टीवी शो 'शरारत' को भला कोई कैसे भूल सकता है। किस तरह चुटकी बजाते ही एक जादू से सब कुछ बदल जाता था। बचपन के दिनों में इस सीरियल को देखकर लोग जादू करना तो नहीं सीखे, लेकिन चुटकी बजाना जरूर सीख गए हैं। खैर, अब वो दिन तो चले गए लेकिन ‘शरारत’ की टीम ने हाल ही में रीयूनियन किया। इस रीयूनियन में शो ‘शरारत’ की पूरी कास्ट तो नहीं थी लेकिन मुख्य किरदार जरूर थे। जिसे देखकर एक बार फिर आपको वही पुराने दिन याद आ जाएंगे।
Shararat Familyएक्ट्रेस अदिति मलिक ने रीयूनियन की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस करणवीर बोहरा और श्रुति सेठ ने अपने बच्चों के साथ में भी फोटो पोस्ट की।
Shruti Seth, Karanvir Bohra
Shruti Seth, Karanvir Bohraआपको बता दें, कि यह शो 2003 में शुरू हुआ था। उस दौरान वह बहुत पॉपुलर भी था। इस रीयूनियन की फोटो देखने के बाद में फैंस ने यह भी पूछ लिया कि क्या इस शो का अगला सीज़न आएगा ?
Shararat Family‘शरारत’ टीम के इस रीयूनियन में जिया के मॉम डेड नज़र नहीं आए लेकिन नानी आज भी वैसी ही दिखती हैं जैसे शो में दिखती थीं।
Karanvir Bohra, Farida Jalalअदिति ने फोटो शेयर करने के बाद में बहुत बड़ा इमोशनल मैसेज भी लिखा। देखा जाए तो इस रीयूनियन से पूरी टीम के साथ में फोटो देख कर फैंस भी बहुत खुश हुए।
Farida Jalal
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)