/mayapuri/media/post_banners/3f0ae5a34d310f1612224880cb74fcda5600b9528f16d77c8304239239443183.jpg)
बॉलीवुड एकटर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री की पसंदीदा जोडीयों में से एक है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वहीं एक बार फिर ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे अक्षय कुमार तारीफ कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/06f6f116d6bdfd19c75806f8b7290ae04b671cbb4a3d6cc8b1ddbd5e54f0fe21.jpg)
दरअसल ट्विंकल ने अपनी और अक्षय की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों के हाथों में ग्लास है। तस्वीर में ट्विंकल फनी फेस बना कर अक्षय की और देखकर उनके साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि, मेरा ग्लास हमेशा हाफ भरा रहता है लेकिन जब यह हंक (अक्षय कुमार) मेरे आसपास रहता है तो लगता है कि यह पूरा भरा है। इस पोस्ट से ट्विंकल ने उनके और अक्षय के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को बताया है। इस तस्वीर में भी दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/75860a55e5f265d26844f602e0e9e5364927b23a609360500ae72568beacc169.jpg)
वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वह एक बेहतरीन एक्टर के साथ ही एक अच्छे पति और पिता भी हैं। अक्षय अपने काम से फुर्सत मिलते ही अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल जाते हैं। वह अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताते हुए अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर भी करते रहते है।
/mayapuri/media/post_attachments/eddcdef9d8f80d5514d28f89e026f5b289dcc8776610f48a57a29e6bf93aa3c9.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो ट्विंकल शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर है। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वहीं अक्षय इन दिनों अपने कई नए प्रोजेक्टस में बिजी है। वह 'कंचना' के हिन्दी रीमेक पर काम करने जा रहे हैं,जिसका टाइटल लक्ष्मी होगा। इसके अलावा अक्षय ने हाउसफुल 4’ शूटिंग पूरी कर ली है और उनकी एक और फिल्म 'गुड न्यूज' जल्द रिलीज होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/4ec8e94a43fb1efd67ed1d3d33369bccef6816e239138a9f61869483c58841f8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)