Advertisment

ट्विंकल पेरिस में कर रही हैं अकेले इंजॉय...देखिये तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ट्विंकल पेरिस में कर रही हैं अकेले इंजॉय...देखिये तस्वीरें

कुछ समय से ट्विंकल अपनी अपनी फैमिली बच्चों और हस्बैंड से दूर कहीं छुट्टियां मना रही हैं।जहाँ वो इन सब से दूर बहुत खुश नज़र आ रही हैं।अब आप सोचेंगे आखिर ट्विंकल हैं कहाँ तोहम आपको बता दें कि ट्विंकल इन दिनों अपनी फैमिली टेंशन से दूर पेरिस में अपना विकाशनइंजॉय कर रही हैं। वो इन दिनों पूरी तरह छुट्टियों के मूड में हैं और वो फिलहाल पेरिस में हॉलिडेएंजॉय कर रही हैं।इस वेकेशन में ट्विंकल के साथ न तो उनके बच्चे आरव और नितारा हैं और न ही अक्षय कुमार। दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'पेडमैन' कीशूटिंग में बिजी हैं और इस फिल्‍म में अक्षय के साथ एक बार फिर सोनम कपूर नजर आएंगी। अक्षय कुमार की इस फिल्‍म से ट्विंकल खन्‍ना पहली बार प्रोड्यूसर भी बन रही हैं। ट्विंकल ने हॉलीडे एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमे वो अनजान दोस्तों केसाथ डिफरेंट फ़ूड इंजॉय कर रही हैं जोक्स शियर कर रही हैं कभी अकेले नज़रों का लुफ्त उठाते हुए कॉफी पि रही है और तो और इस दौरान उन्होंने कई सेल्फीज़ भी ली जिसमे ट्विंकल काफीखूबसूरत और हैप्पी लग रही हैं। वैसे क्या अक्षय इस दौरान ट्विंकल का साथ देने आएँगे या फिर ट्विंकल अकेले ही ये विकाशन इंजॉय करेगीं ये तो देखने वाला होगा।

Advertisment

publive-image

publive-image

Advertisment
Latest Stories