Advertisment

अक्षय और मल्लिका मामले में ट्विंकल का यू-टर्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अक्षय और मल्लिका मामले में ट्विंकल का यू-टर्न

पिछले दिनों अक्षय कुमार द्धारा मल्लिका दुआ पर किये गये कमेंट के बाद काफी विवाद हुआ जो आज भी जारी है । हालांकि इस बारे में  मल्ल्किा के पिता विनोद दुआ और ट्विंकल खन्ना अपने अपने बयान दे चुके हैं । दरअसल लाफ्टर चेलेंज के सेट पर अक्षय ने वहां मेहमान मल्लिका को एक प्रतियोगी पर कमेंट देते हुये अचानक कहा कि मैडम आप बैल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं । इसके बाद हुये विवाद में  ट्वीकंल ने भी कुछ अटपटा बयान दे डाला था लेकिन अब उसने यूटर्न लेते हुये अपने बयान पर माफी मांग ली है।

दरअसल मल्लिका पर अक्षय द्धारा किये गये कमेंट के बाद उसके पिता विनोद दुआ ने अक्षय को बहुत बुरा भला कहा था, वहीं खुद मल्लिका ने भी अक्षय को काफी खरी खोटी सुनाई थी । इसके बाद ट्वीकंल ने पति को सपोर्ट करते हुये अपना बयान दिया था लेकिन अब उसने पलटते हुये माफी मांगते हुये कहा कि, 'मैं उस वक्त पति को लेकर इमोश्नल थी, उसके पीछे मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था ।'

Advertisment
Latest Stories