/mayapuri/media/post_banners/8fc2ae575b0d5ffb9fdb6d42cb6ca8c3e6ed5975459f2c7fd7d63efcddc7fd37.png)
Twinkle Khanna Birthday: एक्ट्रेस से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinke Khanna) आज 29 दिसंबर 2023 को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. ट्विंकल खन्ना ने अपना करियर एक्टिंग में बनाया लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई और यही वजह है कि कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने से दूरी बना ली जिसके बाद उन्होंने राइटिंग के क्षेत्र में कदम रखा.
अक्षय कुमार ने दीं पत्नी ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की बधाई
अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की बधाई दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल खन्ना की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे हल्क लंबे समय तक जीवित रहें!! अपने हास्य के माध्यम से हमारे जीवन में इतने साल जोड़ने के लिए धन्यवाद. ईश्वर आपके साथ और भी बहुत कुछ जोड़े. जन्मदिन मुबारक हो, टीना". बता दें अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी की थी.
फिल्म बरसात से ट्विंकल खन्ना ने रखा बॉलीवुड में कदम
/mayapuri/media/post_attachments/e50a597adaa8fbad098ae49644cc7ccd2bf3763e62c0e6bdfaa37f6d455fb682.jpg)
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने महज 16 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में ट्विंकल के साथ बॉबी देओल नजर आए थे और ये उनकी भी पहली फिल्म थी. यह फिल्म सभी को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
ट्विंकल खन्ना ने लिखीं कई किताब
/mayapuri/media/post_attachments/eb2630b1abaeaa4e734a2338a258d5b7200d57bed8218a908643969c4f64d484.jpg)
साल 2015 में ट्विंकल खन्ना ने एक लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया और उनकी पहली पुस्तक मिसेज फनीबोन्स रिलीज़ हुई.
/mayapuri/media/post_attachments/c4352539e08f8e4f6bd870cf72e113e2637f40a83993188a87fc2a586224df21.jpg)
2016 में उनकी दूसरी किताब द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद आई, जिसमें सामाजिक शॉर्ट स्टोरी थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/dc9f71d4eb3932ffc6e332e3c94baf7445fbadbf8c6cd083f4ca863abca8ac81.jpg)
ट्विंकल की तीसरी किताब पजामा फॉर फॉरगिवनेस 2018 में रिलीज हुई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/fc489f02f8a2e48b84b2689e23157ec8ad325049a9bd801334a8834491f7123f.jpg)
उनकी चौथी किताब वेलकम टू पैराडाइज 2023 में रिलीज हुई है. ट्विंकल ज्यादातर व्यंग्य लेखन करती हैं. अपने लेखन को धार देने के लिए 2022 में उन्होंने गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी, लंदन से मास्टर इन फिक्शन राइटिंग का कोर्स किया.
/mayapuri/media/post_attachments/3b1656138a8a041ecd337e0c4f0010056fce6ea2a1321d57eb7d024a0b0d0ec1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)