फिल्म निर्माता और भारत की सर्वश्रेष्ठ लेखिकाओं में से एक ट्विंकल खन्ना, ने एल्बी इंडिया प्लेटफार्म के साथ अपने कोलैबोरेशन की घोषणा की है। एल्बी इंडिया भारत का सबसे पहला चैरिटी रिवार्ड्स प्लेटफार्म है, जिसके तहत प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर्स को उनके योगदान के एवज में एक्सक्लूसिव तोहफे मिलते हैं।
ट्विंकल खन्ना एल्बी इंडिया के सहयोगी लिस्ट में जुड़ने वाली सबसे नवीनतम सेलिब्रिटी है, और उन्होंने एल्बी लव शॉप में अपने निजी उतपादों को प्रदान करने की घोषणा की है। ट्विंकल खन्ना के पहले, अनेक इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज इस प्लेटफार्म के साथ जुड़ चुके हैं जिसमे कुछ प्रमुख नाम है सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल , अन्जा रुबिक , डॉटज़ेन क्रोएस |
ट्विंकल और नतालया की पहली मुलाकात साल 2017 में वोग वीमेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स में हुई थी जिसमे नतालया को वोग वुमन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला था और ट्विंकल ओपिनियन मेकर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से नवाज़ी गयी थी जिसके बाद उन्होंने साथ मिलकर अनेक सामजिक अभियानों में हिस्सा लिया है। इनमे से प्रमुख है फिल्म पैड मैन के दौरान किया गया पैड मैन चैलेंज जिसके तहत उन्होंने विश्व भर में महिलाओं के मासिक धर्म स्वच्छता के लिए अभियान किये।
एल्बी इंडिया अपने प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर्स को एल्बी ड्राप पर एक्ससिटिंग गिफ्ट्स पाने का मौका देता है। इस महीने सर्वाधिक डोनेशन देने वाले विजेता को ट्विंकल खन्ना के राइटर चैलेंज का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इस चैलेंज के तहत ट्विंकल इस प्लेटफार्म पे एक किताब का शीर्षक प्रदान करेंगी ताकि प्लेटफॉर्म्स के उपभोक्ता इसके ऊपर अपने शब्दों में अनोखी कहानी की रचना करें। सर्वश्रेष्ट प्रस्तुति को ट्विंकल खन्ना से मिलने का और उनसे एक बेस्टसेलर कहानी का निर्माण करने की कला सीखने का मौका मिलेगा। एल्बी ड्राप पर किये गये सभी योगदानों की पूंजी, वी फाउंडेशन को दी जाएगी जो एक सामाजिक संस्था है और राजस्थान में वी विलेज नामक प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षा, सेहत, खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्द्दों पर काम करती है। इस संस्था का लक्षय कम्युनिटी पार्टनरशिप्स और आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना है।
एल्बी प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर्स को उनके डोनेशन पर लव कॉइन भी प्रदान किये जाते हैं जिसका उपयोग वो एल्बी लव शॉप में कर सकते हैं। ट्विंकल खन्ना से पार्टनरशिप का तहत अगस्त में एल्बी लव कॉइन का इस्तेमाल करके उपभोक्ताओं को ट्विंकल खन्ना के पर्सनल वार्डरोब आइटम्स और उनकी बेस्टसेलर पजामास आर फॉरगिविंग की कॉपी मिलेगी।
इस कोलैबोरेशन की घोषणा करते , ट्विंकल ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा-“ मुझे बहुत ख़ुशी है की मैं और नतालया एक बार फिर से एक सामाजिक उद्देशय के लिए साथ आ रहे हैं । एल्बी बिलकुल नया और अद्भुत चैरिटेबल प्लेटफार्म है और मेरे लिए ये सम्मान की बात है की मुझे इसके साथ जुड़ने का मौका मिला। मुझे हमेशा से ही ऐसे अद्भुत पहल में विशेष रूचि रही है , और मुझे लगता है ये हमारे देश के विकास के लिए भी उपयुक्त है ।फिलानथ्रॉपी करने का ये तरीका नए लोगों खासकर युवाओं को प्रोत्साहित करेगा। जो युवा हमारे सम्माज को कुछ वापस देना चाहते हैं उन्हें एल्बी क साथ ज़रूर जुड़ना चाहिए।मुझे इसका प्रभाव देखने की काफी उत्सुकता है।“
विश्वस्तरीय सुपरमॉडल और पहिलांथ्रोपिस्ट नतालया वोद्यानोवा और टेक इंटरप्रेन्योर एवं इम्पैक्ट इन्वेस्टर टीमोंन अफिनसके के द्वारा सह-स्थापित एल्बी इंडिया, एल्बी की आधुनिक पहल है जिसका लांच जनुअरी 2018 में किया गया था । मूल रूप से एप्पल के ऐप का रूप में लांच किये गए एल्बी ऐप को एप्पल के ऐप ऑफ़ दे डे में फीचर किया गया है और ये अमेरिका, कनाडा , ऑस्ट्रेलिया सहित 80 से ज़्यादा देशों में अपनी गतिविधियों का सञ्चालन करता है।अब भारत में स्मार्टफोन और ऑनलाइन माध्यमों पर उपलब्ध एल्बी इंडिया देश भर क लाखों लोगों को एक मंच क साथ जोड़ता है जो भारत को एक बेहतर देश बनाना चाहते हैं । इस प्लेटफार्म के माध्यम से वो व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम के ज़रिये नेक कार्यों को अपना समर्थन देते हैं । इस प्लेटफार्म क ज़रिये उपयोगकर्ता ये जान सकेंगे की उनका सब्सक्रिप्शन किस प्रकार समाज में बदलाव ला रहा है , साथ ही उनके आकर्षक रिवार्ड्स भी मिलेंगे । चैरिटी में मैजिक बस, क्राई इंडिया , वी मूवमेंट शामिल हैं ।
इस कोलैबोरेशन पर सुपरमॉडल नतालया वोद्यानोवा जो एल्बी की सह-संस्थापक है उन्होंने कहा – “ट्विंकल खन्ना एक प्रेरणाश्रोत हैं और उनकी सहायता हमारे लिए बहुमूल्य है। हमे इस बात ही ख़ुशी है की उन्होंने एल्बी लव शॉप और लव ड्राप को अपने सहयोग प्रदान किया । एल्बी इंडिया के निर्माण की नीव सामान्य सामाजिक सोच रखने वाले परिवर्तनशील लोग हैं। ट्विंकल के साथ काम करना बिलकुल वैसा है जैसा हमने सोचा था । ये पार्टनरशिप बिलकुल प्राकृतिक है और मैं ये अपेक्षा करती हूँ की इसकी वजह से हम समाज, खास कर महिलाओं के बेहतरी के लिए उचित कदम उठा पाएं।“