Twitter Blue Tick Removed: ट्विटर (Twitter) के मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Clebs) को बड़ा झटका दिया है. वहीं माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने ऐलान के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट्स से फ्री ब्लू टिक हटा दिया है. जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है, उनके अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं. इनमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah rukh khan), अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सलमान खान (Salman Khan) जैसी हस्तियां शामिल हैं.
ट्विटर के मालिक ने पहली ही दी थी चेतावनी (Twitter Blue Tick Removed)
आपको बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2023 के बाद उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर ब्लू टिक जरूरी है तो इसके लिए मासिक शुल्क देना होगा. वहीं, ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक का निशान हटते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
इन हस्तियों के ब्लू टिक है हटाएं
इसके अलावा आरआरआर फेम राम चरण और अल्लू अर्जुन, विराट कोहली ससमेत कई राजनीतिक नेताओं के ब्लू टिक भी हटा दिए गए हैं.आपको बता दें कि व्यक्तिगत ट्विटर उपयोगकर्ता जिनके पास सत्यापित ब्लू टिक हैं, वे ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं. जिसकी लागत वेब के माध्यम से प्रति माह USD 8 और iOS और Android पर इन-ऐप भुगतान के माध्यम से प्रति माह USD 11 है.