/mayapuri/media/post_banners/41c02549f3be81566e30cd3656bbb690a1d542f5997ce09c81966ee00544c9c4.jpg)
कल्पनालोक की धरती बॉलीवुड में फिर एक बार दो सितारों का मिलन हुआ है. गत 8 फरवरी को वह शुभघडी आ ही गयी जिसका इंतेज़ार घंटों और दिनों से नही, महीनों और सालों से किया जा रहा था. इसबार धरती पर मिलन करने वाले बॉलीवुड धरती के दो सितारे थे- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा. राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस (जेसलमेर) में जब इनकी शादी हो रही थी, वहां की वादियों में एक गीत गनगुना रहा था- "दो सितारों का जमींपर है मिलन आज की रात. मुस्कराता है उम्मीदो का चमन आज की रात."
/mayapuri/media/post_attachments/5901d3ce282b2c35b6b70621d2ec5db1f7db640629cc105114643beeb7ce2063.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/499be96cb6aa4a9d2ca61d96966a4769d65206088ddf9d271b033748e8f34559.jpg)
लगता है फिल्म 'कोहिनूर' के लिए नौशाद और शकील बदायूनीं की संगीत जोड़ी ने लता और रफी से इसी मौके के लिए गीत गवाया था ताकि धरती के सितारों के मिलन पर यह लाइनें एहशाश दिलाने के लिए बजती रहा करें कि सितारों का मिलन धरती पर भी होता रहता है. इधर के कुछ सालों में धरती के सितारों का मिलन कुछ ज्यादा ही हो गया है. कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले शादी मंडप में बैठने वाले सितारे थे- आलिया भट्ट-रणबीर कपूर. उनसे पहले दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह ने फेरे लिया था और उनसे भी पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की विधिवत शादी हुई थी. बड़े पर्दे के चमकते इन सितारों की जोड़ियां सितारों के साथ हुई थी. वैसे, कई और सितारे (वरुण धवन, विक्रांत मैसी और कई टीवी सितारे) भी हाल के दिनों में विवाह बंधन में बंधे हैं पर उनकी संगिनी स्टार आभा मंडल के घेरे से दूर की थी.
/mayapuri/media/post_attachments/b5f80ff996932b8c52dbfd3a47f32ce7b67f04d646b844efce4205132d2c72e8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3aeb7a34b327d7509a15c3cf0fcc56b411ab572ee718ccf6974be4b71001eccd.jpg)
कियारा आडवाणी गए साल की सुपर सितारा रही हैं. उनकी पिछली फिल्मों (भूल भुलैया2, शेरशाह, जुग जुग जीओ, गोविंदा नाम मेरा, लक्ष्मी, डेसिंग सीएम भरत, लस्ट स्टोरीज, गुड न्यूज, एम एस धोनी, कबीर सिंह आदि) ने उन्हें विवाह पूर्व जो बुलंदी दिया है उसके चलते वह विवाह फेरे लेने से बचती रही हैं. उनका सोचना था विवाह तो फिर हो जाएगा,अभी स्टारडम को हिलने मत दो. इसी सोच के चलते शादी की सारी तैयारियां होने पर भी मुहूर्त- तिथि कई बार आगे बढ़ती गयी. इधर सिद्धार्थ के लिए भी लकी वर्ष रहा है. उनकी पिछली थियेटर और ओटीटी रिलीज फिल्मों से उनका स्टारडम बना रहा है. शेरशाह, थैंक गॉड, मरजावां, एक विलन, बार बार देखो, कपूर एंड संस, जेंटिल मैन, हँसी तो फसी, जबरिया जोड़ी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर आदि. उनकी कामयाब फिल्में रही हैं. साल 2023 में अपनी फिल्मों के रेस्पॉन्स की चकाचौध में न घिरकर वह अपनी सोलमेट के रूप में कियारा को पाने की सोच से किनारा नही कर पा रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/5630da8866fe9789470e7cd1fd9ac5f61d2acc02dad411c28423e8c2373c142b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/da0e3cc4a4b1d47cd4d25fd829aff6f7cd400c0f5f8607c91be42a82e2041919.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bdb647c67ef8b872d47c9da61e9f3dacfcb69ead7dde43157b11aaf082ecee22.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/04f4a8cd19a7bcbc5e9dc1feb353425bfa40cedfd65db07d7dc69ce302f4c520.jpg)
आखिर गूंज उठी शहनाइयां! विशेष मेहमानों की उपस्थिति में आलिया (कियारा) आडवाणी और बॉलीवुड के सिड (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक दूजे के लिए हो गए. विवाह के बाद दोनों सितारे वायु मार्ग से दिल्ली चलने के लिए तैयार हुए तब वहां चारों तरफ चाहने वालों और प्रशंसकों का हुजूम था. बेशक प्रेसवाले शादी के लड्डू (मिठाई) खाते मुस्करा रहे थे, कहते हुए- हैप्पी वेडिंग 'केएसएम'! 'मायापुरी' भी पर्दे के दो सितारों के मिलन पर उन्हें बधाई देती है!
/mayapuri/media/post_attachments/f72deea71ed5056a97c52c57846687d78cc917c55c5015c3bc62346f7fa44b30.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/78b1d8d167ef0c3ee31d2dcc5084df25e4e1f25e8edb8987e6a1a5f4a2b15610.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)