Udd Jaa Kaale Kaava Song Out: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का उड़ जा काले कावा हुआ रिलीज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Udd Jaa Kaale Kaava Song Out Sunny Deol film Gadar 2 Udd Jaa Kaale Kaava released

Udd Jaa Kaale Kaava Song Out: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' के सीक्वल (Gadar 2)  को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में दोनों एक बार फिर 'तारा सिंह' और 'सकीना' के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं अब गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा (Udd Jaa Kaale Kaava) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सुनने के बाद आपको एक बार फिर तारा और सकीना की याद आ जाएगी.

तारा सिंह और सकीना का दिखा अनूठा प्यार

आपको बता दें कि 22 साल बाद फिल्म 'गदर 2' के रीक्रिएटेड गाने में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना का प्यार देखने को मिल रहा है. इस गाने में तारा सिंह एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते नजर आ रहे हैं, जबकि सकीना उन्हें प्यार भरी नजरों से देखती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस इस गाने को सुनकर खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वही 'उड़ जा काले कावा' गाने का टीजर एक दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स का खूब प्यार मिला. इस गाने का टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया- 'इस जबरदस्त लव स्टोरी के लिए एक बार फिर से तैयार हो जाइए. 'उड़ जा काले कावा' गाना कल रिलीज हो रहा है.

इस दिन रिलीज होगी गदर 2

गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 में रिलीज़ हुए पहले भाग का निर्देशन किया था. सनी, अमीषा और उत्कर्ष जैसे मुख्य कलाकार फिल्म में अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Latest Stories