Udd Jaa Kaale Kaava Song Out: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का उड़ जा काले कावा हुआ रिलीज By Asna Zaidi 29 Jun 2023 | एडिट 29 Jun 2023 07:37 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Udd Jaa Kaale Kaava Song Out: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' के सीक्वल (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में दोनों एक बार फिर 'तारा सिंह' और 'सकीना' के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं अब गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा (Udd Jaa Kaale Kaava) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सुनने के बाद आपको एक बार फिर तारा और सकीना की याद आ जाएगी. तारा सिंह और सकीना का दिखा अनूठा प्यार आपको बता दें कि 22 साल बाद फिल्म 'गदर 2' के रीक्रिएटेड गाने में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना का प्यार देखने को मिल रहा है. इस गाने में तारा सिंह एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते नजर आ रहे हैं, जबकि सकीना उन्हें प्यार भरी नजरों से देखती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस इस गाने को सुनकर खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वही 'उड़ जा काले कावा' गाने का टीजर एक दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स का खूब प्यार मिला. इस गाने का टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया- 'इस जबरदस्त लव स्टोरी के लिए एक बार फिर से तैयार हो जाइए. 'उड़ जा काले कावा' गाना कल रिलीज हो रहा है. इस दिन रिलीज होगी गदर 2 गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 में रिलीज़ हुए पहले भाग का निर्देशन किया था. सनी, अमीषा और उत्कर्ष जैसे मुख्य कलाकार फिल्म में अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. #bollywood news in hindi #gadar 2 #sunny deol #bollywood hindi news #Ameesha Patel #hindi news #news hindi #news in hindi #entertainment news in hindi #latest news in hindi #latest hindi news #sunny deol latest news #gadar 2 release date #गदर 2 #GADAR 2 STAR CAST #अमीषा पटेल #सनी देओल #gadar 2 ameesha patel sunny deol #Gadar 2 first song out #gadar 2 latest news #hindi newspaper #ameesha patel latest news #ameesha patel sunny deol dance video #ameesha patel sunny deol viral video #when will release gadar 2 #गदर 2 अमीषा पटेल सनी देओल #अमीषा पटेल सनी देओल डांस वीडियो #अमीषा पटेल सनी देओल वायरल लीडियो #गदर 2 रिलीज डेट #कब रिलीज होगी गदर 2 #गदर लेटेस्ट न्यूज #गदर स्टार कास्ट #सनी देओल लेटेस्ट न्यूज #Gadar 2 song Udd Jaa Kaale Kaava out #Udd Jaa Kaale Kaava song out #Udd Jaa Kaale Kaava out today #Udd Jaa Kaale Kaava relaesed #Udd Jaa Kaale Kaava song video #Udd Jaa Kaale Kaava song on you tube #Udd Jaa Kaale Kaava song hit #Ameesha Patel Sunny Deol back with Udd Jaa Kaale Kaava song #Udd Jaa Kaale Kaava song video viral #Udd Jaa Kaale Kaava #Tara Singh Sakina back with Gadar 2 #Gadar 2 releasing on 11 August हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article