/mayapuri/media/post_banners/f81a1ee56d8132f37fc6e09724566bb560a2e183c65cabfa04983e6e89c42ec7.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज में से एक अनुपम खेर के पास इन दिनों कोई काम नही है। 25 मई को उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 35 साल पूरे किये है. आपको बता दें की ऐसा कोई दिन नहीं गया जब अनुपम के पास काम न हो उन्हें कभी काम न होने की समस्या से जूझना नहीं पड़ा। लेकिन अनुपम खेर की मानें तो भले ही आज उनके पास कोई फिल्म नहीं है, लेकिन अभी भी वह अपने आप को दुनिया का सबसे सशक्त अभिनेता महसूस करते हैं। हो भी क्यों न वो सशक्त अभिनेताओं में से एक जो है
/mayapuri/media/post_attachments/41ac2ee45e813f316a66f0b5338da423f22ece172f95dcbf8d9d8803a3297cb1.jpg)
काम न मिलने पर अनुपम बताते हैं, 'बीते 35 सालों में कभी भी ऐसा समय नहीं आया जब कभी किसी दिन, किसी घंटे या फिर किसी समय बेरोजगार रहा हूं। मैंने 35 सालों में हर समय किसी न किसी फिल्म में काम किया है, लेकिन यह पहली बार है जब फिल्म वन डे के बाद मेरे पास कोई भी फिल्म नहीं है और अभी भी मैं खुद को दुनिया का सबसे ज्यादा इम्पाउअर्ड ऐक्टर मानता हूं, महसूस करता हूं।'
/mayapuri/media/post_attachments/bcbe505f58007d24a75d4caa78bbb2dae4f05733f1500ca6c2e32932bb414fac.jpg)
'यह पहली बार है जब मेरे पास कोई भी फिल्म नहीं है। बीते 25 मई को मुझे फिल्मों में काम करते हुए 35 साल हो जाएंगे। 25 मई 1984 को को मेरी पहली फिल्म सारांश रिलीज़ हो गई थी। इन 35 सालों में मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब पहली बार मेरे पास कोई भी फिल्म नहीं है। जितने भी लोग फिल्म बनाने वाले लोग हैं, सब लोग मेरे पास आ जाएं, मैं सबकी फिल्मों में काम करूंगा।' आपको बता दें की उनकी हाल ही में फिल्म वन डे रिलीज़ हुई थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)