Advertisment

Gadkari Movie : केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari पर बनी बायोपिक की रिलीज डेट आई सामने

author-image
By Richa Mishra
New Update
Gadkari Release date of biopic made on Union Minister Nitin Gadkari revealed

Gadkari: बॉलीवुड में फ़िलहाल बायोपिक्स  बनाने का सबसे ज्यादा क्रेज चल रहा है, चाहे वो किसी खेल हस्ती पर हो या राजनेताओं पर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जीवन और कार्य पर आधारित एक नई बायोपिक. फिल्म का नाम 'गडकरी' है और यह 27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है

यह फिल्म मराठी में बनाई गई है. इस फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है. यह फिल्म देश में राजमार्गों को नया रूप देने वाले 'हाईवे मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर गडकरी के जीवन पर बनाई गई है. बॉलीवुड में बायोपिक का चलन नया नहीं है, पिछले कुछ सालों में अब इस सिलसिले में राजनेताओं पर भी फिल्में बनने लगी हैं. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर बनी फिल्म भी 70 एमएम स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.

देखिए फिल्म का पोस्टर: 

फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है. गडकरी विदर्भ के पहले नेता हैं जिनके जीवन पर आधारित बायोपिक 70 मिमी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक अनुराग भुसारी हैं, जिन पर फिल्म की कहानी और पटकथा की जिम्मेदारी भी है. फिल्म के निर्माता अक्षय देशमुख हैं.

फिल्म की कहानी के बारे में 

दर्शकों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जिंदगी के अनछुए पहलू पर्दे पर देखने को मिलेंगे. फिल्म में गडकरी का संघर्ष, जनसंघ से बीजेपी तक का सफर, संघ के स्वयंसेवक के तौर पर उनका योगदान, राजनीतिक सफर को फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे पर भी बायोपिक बन चुकी है.

फिल्म में गडकरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में अधिक जानकारी अभी तक निर्माताओं द्वारा सामने नहीं आई है. 

Advertisment
Latest Stories