/mayapuri/media/post_banners/cd76fc3ff439daff56755d13baea8e2c2ad8d8bcd748fafb450962719163c927.jpg)
बॉलीवुड की सबसे क्यूट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं, लोग सनी लियोनी के स्टाइल और हॉटनेस के कायल हैं। आए दिन सनी लियोनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
यहाँ तक सनी खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' के अपने गाने 'लैला मैं लैला' का एक डांस वीडियो शेयर किया है।
यहाँ देखे वीडियो
वाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट्स पहनकर जब सनी ने ठुमके लगाए तो सभी देखते रह गए। सनी लियोनी इसमें अपनी टीम के साथ शानदार डांस मूव्स करती नजर आई। इसके अलावा वीडियो के अंत में सनी कई भाषाओं में नमस्कार करती भी दिखी। सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में रिलीज फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। जिसके बाद वह जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है और रईस जैसी कई फिल्मों नज़र आई। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाने के बाद सनी लियोनी दक्षिण सिनेमा का रूख कर रही हैं। बतादे सनी जल्द ही साउथ की पीरियड ड्रामा फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.