/mayapuri/media/post_banners/90d15082332608fce106b71f7ff93aa945b7abbb12273c6ffb81c0161a10f6c3.jpg)
'कपिल शर्मा शो' में कपिल की 'पिंकी' बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उपासना ने हरनाज संधू पर एक पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए हुए एग्रीमेंट का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है. जिसके लिए उपासना ने 4 अगस्त 2022 को चंडीगढ़ के लोकल कोर्ट में केस दायर किया है. इसके साथ ही उपासना सिंह ने हरनाज संधू द्वारा एग्रीमेंट के उल्लंघन करने पर हर्जाने की मांग की है.
"मैंने फिल्म पर खर्च किए हैं काफी ज्यादा पैसे"- उपासना सिंह
Upasana Singh filed a case against the Miss universe @HarnaazKaur#HarnaazSandhu#MissUniverse#Punjabpic.twitter.com/J3mpfTGT9b
— Parmeet Bidowali (@ParmeetBidowali) August 4, 2022
उपासना सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, "मैंने हरनाज को 'बाई जी कुट्टंगे' फिल्म में काम करने का मौका दिया. इतना ही नहीं मैंने 'यारा दिया पू बरन' भी बनाई थी, जिसमें हरनाज ने एक हीरोइन का रोल प्ले किया है. मैंने हरनाज को उस समय मौका दिया जब वह मिस यूनिवर्स नहीं थी. मैंने इस फिल्म पर काफी ज्यादा पैसे खर्च किए है. यह कोई छोटे बजट की फिल्म नहीं है".
उपासना सिंह ने ये भी दावा किया है कि 27 मई से 19 अगस्त 2022 तक फिल्म की रिलीज को स्थगित करना पड़ा. आपको बता दें कि उपासना की फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' में देव खरौद और गुरप्रीत घुग्गी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
असना ज़ैदी