/mayapuri/media/post_banners/7e347092a590b6c65da13e2407457403287ed0cf6ded04b92aea6cd6efbebdb1.jpg)
'बागी 3' से 'सूर्यवंशी ' तक ये चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाने वाली है धमाल (Upcoming Bollywood Movies In March)
साल 2020 के तीसरे महीने यानी मार्च की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड के लिए यह साल अच्छा रहा है और 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्म तो जनवरी के शुरू में रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक सिनेमाघरों में प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, कई अन्य फिल्मों ''स्ट्रीट डांसर ''और मलंग ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। जनवरी और फरवरी के बीत जाने के बाद अब मार्च पर नजर है। ऐसे में जानते हैं इन महीने कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
1. बागी 3
/mayapuri/media/post_attachments/9aea034429f2aebfc0932b577630d34453a42cdb19f3e9feae4c7bff7a4dd255.jpg)
Source - Bollywood lover
''बागी ''फ्रैंचाइजी की दो फिल्मों के बाद अब ' Baaghi-3 'रिलीज होने वाली है, जिसमें टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन से कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। बागी-3 में दमदार एक्शन है और टाइगर श्रॉफ के स्टंट देखने को मिलेंगे। यह फिल्म एक शख्स (Tiger Shroff )पर आधारित है, जो अपने भाई(Ritesh Deshmukh ) को बचाने के लिए दूसरे देश जाता है और वन मैन आर्मी की तरह पूरे देश से मुकाबला करता है। फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली है, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आएँगी और रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को काफी तारीफें मिल रही हैं ,जिससे अच्छी कमाई के कयास लगाए जा रहे हैं।
2. कामयाब
/mayapuri/media/post_attachments/1e05ba6081676c3aa6492182abc7f2c5a06557c715ad4262f935c114de740e40.jpg)
Source - Midday
'बागी 3 'के साथ 'कामयाब' फिल्म भी 6 मार्च 2020 को बॉक्स ऑफिस पर शिरकत करेगी। इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है और फिल्म एक सपोर्टिंग एक्टर की कहानी है। वह एक्टर अपनी 500वीं फिल्म की तलाश में रहता है, जिसकी जर्नी फिल्म में दिखाई गई है। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय मिश्रा मुख्य किरदार में हैं। दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
3. अंग्रेजी मीडियम
/mayapuri/media/post_attachments/bf05de12954d4a25a27ec176710952754ef9a49c1367520967aa1d678969a578.jpg)
Source - Pinterest
''अंग्रेजी मीडियम'' 2017 में रिलीज़ हुई इरफ़ान खान स्टार्रर फिल्म हिंदी मीडियम का ही सेक़ुअल है। फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और इरफान खान की वजह से फिल्म की ज्यादा चर्चा हो रही है। इरफान खान लंबे समय बाद फिल्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने कैंसर से जंग लड़ने के साथ ही फिल्म की शूटिंग की है। यह फिल्म छोटे शहर एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो अपनी बेटी को विदेश में पढ़ाई करवाने का सपना देखता है। फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर और राधिका मदान नजर आएंगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी।
4. सूर्यवंशी
/mayapuri/media/post_attachments/eec7fac42ed172c55c1b081b8d7ee23045545fcdb9d7af27e9add87298714ef7.jpg)
Source - Youtube
Upcoming Bollywood Movies March की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''Suryavanshi'' भी मार्च में ही रिलीज़ होने वाली हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नज़र आएंगे।फिल्म का ट्रेलर सोमवार को ही रिलीज हुआ है और फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ भी हो रही है। फिल्म सिंघर और सिंबा की तरह एक पुलिस अधिकारी पर आधारित है, जो एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉड का हिस्सा होता है और एक मिशन पर काम करता है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म 24 मार्च 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी।
तो अब सब तैयार हो जाए अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन फिल्मों को एन्जॉय करने के लिए।
और पढ़ेंः कोरोनावायरस के भारत पहुंचने की दुआ मांग रहे हैं केआरके! वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)