Urfi Javed ने Google पर बनाया ये रिकॉर्ड, Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor, Disha Patani को पछाड़ा

author-image
By Richa Mishra
urfi_javed_becomes_the_most_searched_asian_celebrity_in_the_world_beats_sara_ali_khan_jhanvi_kapoor_disha_patani
New Update

Urfi Javed becomes the most searched Asian celebrity in the world : उर्फी जावेद  (Urfi Javed) अपनी अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनको उनके फैन्स उनके नए लुक और अनोखें अंदाज से सभी को दिवाना बना रखी हैं.  आपको बता दे कि हाल ही में 'मोस्ट सर्चेड एशियन ऑन गूगल 2022' की लिस्ट जारी हुई और कई बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़कर उर्फी जावेद सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एशियाई लोगों में शामिल हो गई है, और यह पहली बार नहीं है जब इस दिवा ने यह मुकाम हासिल किया है. उर्फी ने दो बार एशिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत में जगह बनाई है.

https://www.instagram.com/p/CfIlLT0jhd7/

उर्फी जावेद जब भी मुंबई की सड़कों पर सबसे आकर्षक तरीके से दिखाई देती हैं तो लोग उन्हें देख कर हैरान हो जाते है. लेकिन अब उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने सारा अली खान , जान्हवी कपूर, दिशा पटानी आदि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़कर उर्फी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियाई बन गई हैं.

ऊर्फी जावेद नेटिज़न्स के बीच एक लोकप्रिय नाम बन गया है; उन्होंने दर्शकों को अपने बोल्ड, विचित्र फैशन विकल्पों के साथ गदगद कर दिया है और उनकी अपार फैन फॉलोइंग के कारण उन्हें सबसे अधिक खोजे जाने वाले एशियाई लोगों की सूची में 57 वें स्थान पर रखा गया है.

https://www.instagram.com/p/Cf5vE0qFEeJ/

लेकिन अब वह दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एशियाई लोगों की 43वीं रैंक पर पहुंच गई हैं.इस प्रकार, इंटरनेट का मानना है कि कोई उससे प्यार कर सकता है या उससे नफरत कर सकता है, लेकिन उर्फी को अनदेखा नहीं कर सकता. शायद यही वजह है कि वह सुर्खियों में आने से कभी नहीं चूकती हैं.और उसने दो बार सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले एशियाई लोगों की सूची में जगह बनाई है.  

https://www.instagram.com/p/CgPMdOfFtu6/

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद फिलहाल स्प्लिट्सविला 14 में नजर आ रही हैं.इससे पहले वह हाय हाय ये मजबूर नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं.उर्फी ने मेरी दुर्गा, बेपनाह, पंच बीट सीजन 2, चंद्र नंदिनी, सात फेरो की हेरा फेरी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की सहित कई शो में भी काम किया है.उन्होंने पिछले साल बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा लिया था.  

https://www.instagram.com/p/Cjh48hVPnuY/

#Jhanvi Kapoor #Urfi Javed made this record on Google #beats Sara Ali Khan #Urfi Javed becomes the most searched Asian celebrity in the world #Urfi Javed dress #Disha Patani #Urfi Javed #Urfi Javed Bold photos
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe