Urfi Javed ने Chahatt Khanna को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- नफरत तुम्हें खाती जा रही है By Asna Zaidi 29 Nov 2022 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Urfi Javed Latest News: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन सेंस और उनकी बिंदास बातों से अब हर कोई वाकिफ है. उर्फी कभी भी अपने मन की बात कहने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में उर्फी के फैशन स्टाइल पर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कई विवादित बयान दिए थे, जिसके बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लेखक की क्लास लगा दी थी. अब इस पूरे मामले में चाहत खन्ना भी कूद पड़ी हैं. इतना ही नहीं उर्फी जोवेद ने चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के बारे में गलत बोलने पर उन्हें करारा जवाब भी दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें वह एक्ट्रेस (Urfi Javed) पर भड़कती नजर आ रही हैं. चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद को लेकर कही ये बात View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) चाहत खन्ना ने चेतन भगत और उर्फी जावेद के बीच हो रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि, “चेतन भगत एक बहुत ही प्रसिद्ध और सम्मानित व्यक्ति हैं. मुझे खुशी है कि लोग इसे कहने लगे हैं. कोई इस पर बात करने लगा है तो कोई इसका विरोध करने लगा है. मैं नहीं जानती लेकिन मैंने एक लाइन पढ़ी थी (चेतन भगत ने जो कहा था) कि वह युवाओं का ध्यान भटकाने वाली है. उन्होंने इसे बहुत ही परिष्कृत तरीके से कहा है. वह कई काम करती रही है. ठीक है. मुझे लगता है कि उसने उसकी तारीफ की है. लड़कियां विचलित होना चाहती हैं. उन्होंने सौम्य तरीके से उनकी तारीफ की है और मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत कहा है". उर्फी जावेद ने पोस्ट शेयर कर चाहत खन्ना की लगाई क्लास उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर चाहत खन्ना की बातों का जवाब देते हुए लिखा कि, "कल जब तुम्हारी बेटियां बड़ी हो जाएंगी और कोई आदमी उनके फैशन सेंस के लिए उन्हें परेशान करेगा, तो अपना यह बयान याद रखना जो तुमने मेरे बारे में दिया है. इस बयान को अपनी बेटियों को दिखाएं. आप बात कर रहे हैं कि मैंने अपने शरीर पर क्या पहना है. नफरत आपको खा रही है. कम से कम अपनी बेटियों के लिए सोच तो बदलो. पुरुष जो कुछ भी करते हैं वो महिलाओं की वजह से करते हैं, इस बात को बढ़ावा देना बंद करें. चेतन भगत एक सम्मानित व्यक्ति नहीं हैं. उसने अपनी आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज कर सेक्शुअल फेवर मांगा था. मैंने इससे जुड़े चैट्स भी शेयर किए हैं. आप अपने ही जेंडर को नीचा दिखा रहे हैं क्योंकि आप मेरे प्रति इतनी नफरत दिखा रहे हैं, यह साफ दिख रहा है. तुम मुझसे नफरत नहीं करते क्योंकि मैं छोटे कपड़े पहनती हूं. तुम भी छोटे कपड़े पहनती हो और कोई तुम्हें नहीं पूछता. इंस्टाग्राम पर बिकनी में आपकी कितनी तस्वीरें हैं? आपको वह तवज्जो नहीं मिल रही है जो मुझे मिल रही है. ये सब तथ्य हैं. और अब मेरे नाम से पब्लिसिटी लेना बंद करो. आप खुद जानते हैं कि अगर आप मेरा नाम नहीं लेंगे तो ये मीडिया पेज न तो आपके बारे में कुछ पोस्ट करेंगे और न ही आपके नाम का इस्तेमाल करेंगे. क्योंकि आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए ये सभी लोग आपको लाइमलाइट दे रहे हैं". उर्फी जावेद ने शेयर की चाहत खन्ना की फोटो उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "देखो तुम कैसे क्लीवेज दिखाते हुए और गूची बैग दिखाते हुए कितना इतरा रही हो. इज्जत है तुम्हारे लिए. शीशे के घर बाबू भैया". #bollywood hindi news #Actress Urfi Javed #hindi news #about Urfi Javed #bollywood trending news #google trending news hindi #google trending news #bollywood entertainment hindi news #entertainment hindi news #google trending news in hindi ##trending news #latest trending news #Chahatt Khanna Controversy #Urfi Javed latest news #Chahatt Khanna #Chetan Bhagat On Urfi Javed #hindi trending news #Chahatt Khanna doughters #Chahatt Khanna Hot Photo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article