/mayapuri/media/post_banners/8fd72b39cad0e1fc192bae3a8facca64cf5c9e2b1ed74f38d87f539ec8160e0d.jpg)
Urfi Javed Sudhanshu Pandey Fight: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं उर्फी अपने कपड़ों को लेकर काफी ट्रोल होती रहती हैं. हाल ही में दिवाली पर एक्ट्रेस ने टॉपलेस वीडियो शेयर कर अपने फैंस को विश किया. अनुपमा फेम सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया. अभिनेता ने उन्हें घटिया कहा जिसके बाद उर्फी ने उन्हें फटकार लगाई.
उर्फी जावेद के वीडियो को घटिया बताते हुए 'अनुपमा' एक्टर सुधांशु पांडे ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं इसे इंसान को फॉलो नहीं करता हूं, लेकिन इसके बाद भी मुझे रोजाना यह घटिया चीजें देखने को मिलती हैं, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि न्यूज चैनल्स हैं. आप लोग दिवाली जैसे पावन त्योहार पर ऐसी चीजों का प्रचार कैसे कर सकते हैं. भगवान के लिए, यह लक्ष्मी पूजा का दिन है". वहीं, उर्फी जावेद ने भी सुधांशु पांडे को एक लंबी पोस्ट लिखकर जवाब दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/8bcc6df95ac251eb77440bbd594c99e71afa9ec7cf01f4f8d50dbd85a6e8575e.jpg)
उर्फी जावेद ने 'अनुपमा' अभिनेता सुधांशु पांडे को जवाब देते हुए लिखा,"आप ऐसी घटिया चीजें देखते हैं, क्योंकि आप दुनिया को कंट्रोल नहीं करते हैं. मैं आपके जैसे आदमी देखना पसंद नहीं करती. आप कहते हैं कि आप मुझे देखना पसंद नहीं करते, है ना? अनुपमा में डायलॉग नहीं मिल रहे तो सोचा उर्फी को बोलकर लोकप्रियता हासिल करूं. जब तक आप इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसी चीजें खरीदने के काबिल न हो जाएं, तब तक आपको मुझे देखना पड़ेगा. वैसे मैंने कभी आपको इंडस्ट्री में मौजूद यौन शोषण के आरोपियों के खिलाफ तो आवाज उठाते नहीं देखा. लेकिन मेरे खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है, क्योंकि मैंने शरीर पर क्या पहना है क्या नहीं, इससे आपको मतलब है".
/mayapuri/media/post_attachments/dc13a84b678be9d4a360788d07c232f8c2743862db918783c22dedd0f57c9a59.jpg)
उर्फी जावेद ने सुधांशु पांडे को 'अनुपमा' देखने की सलाह दी और लिखा, "अनुपमा महिला सशक्तिकरण पर बना एक शो है, जहां एक महिला समाज द्वारा स्थापित सभी बेड़ियों को तोड़ रही है. आपका अपना शो क्यों नहीं? सुधांशु देखें? वहां से जरूर कुछ सीखें".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)