Advertisment

रणवीर सिंह के किरदार अलाउद्दीन खिलजी पर तगड़ा तुर्की प्रभाव !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रणवीर सिंह के किरदार अलाउद्दीन खिलजी पर तगड़ा तुर्की प्रभाव !

फिल्म 'पद्मावती' में अभिनेता रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहें हैं। रणवीर पहली बार इस लुक में नजर आनेवालें हैं। महत्वाकांक्षी और जुनूनी सुल्तान बनें रणवीर सिंह इस फिल्म के लुक में काफी अलग तरीकें से दिखायीं दे रहें हैं। रणवीर का यह लुक निश्चित ही यादगार रहनेवाला हैं।

दिल्ली की डिजाइनर जोडी रिंपल और हरप्रीत नरूला ने रणवीर का यह लुक डिजाइन करने में काफी मेहनत की हैं। यह शक्तिशाली सुल्तान के रूप को डिजाइन करते वक्त उस पर आदिवासी लुक का प्रभाव दिखाया हैं।

इस बारे में बताते हुए डिजाइनर रिंपल नरूला कहती हैं, “हमें एक ऐसे बलवान सुलतान के लुक को डिजाइन करना था। जिसें लोग लंबे समय तक याद रख सकें। एक ऐसा आइकॉनिक किरदार जो भन्साली जी की दूरदर्शिता को दिखा सकें। हमें अन्वेषण से पता चला की, खानाबदोश तुर्की लोगों का प्रभाव खिलजी पर था। इसिलिए तुर्की के आसपास के अफगानिस्तान से कजाकिस्तान और मध्य एशिया बेल्ट तक के वस्त्र प्रावरणों के बारें में हमने काफी अध्ययन किया।“

हरप्रीत कहती हैं, “कई सारी पुरानी विंटेज दुशाल, पर्दों का हमने इस्तेमाल किया हैं। कई सारी अलंकृत हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया हैं।“

रणवीर सिंह कहतें हैं, “खिलजी के लुक के लिए मेरे काफी कम इनपुट हैं। कॉस्ट्यूम पर सारा काम डिजाइनर हरप्रीत और रिंपल ने ही किया हैं। मेकअप और प्रोस्थेटिक से मेरे लुक को प्रीती शील सिंह ने सजाया हैं। तो संजय सर ने इस लुक की हर बारीकियों पर काम किया हैं। मैं तो यह कहुँगा, की अलाउद्दीन की वजह से मुझे मैं काफी शक्तिशाली और राजसी लगने लगा था।“

Advertisment
Latest Stories