/mayapuri/media/post_banners/f400618f5894b3ff69e4c2c0dfc44612cef70a9714cfa3da3ee3edc702180b15.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने केवल 14 दिन में कोरोना को मात दे दी है। वहीं हाल में ही उर्मिला ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उर्मिला ने सोशल मीडिया पर कहा था कि, उनके संपर्क में आए तमाम लोग अपनी जांच करा लें। साथ ही यह भी गुजारिश की थी कि इस महामारी से निपटने के लिए जल्द कोविड वैक्सीन लगवाएं। इसी बीच अब उर्मिला ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि, उनकी कोरोना रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है।
आपको बता दें कि, ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है। वीडियो में उर्मिला ने कहा कि, 'नमस्कार और सबसे पहले आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। आप सभी की शुभकामनाओं की वजह से आज मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा ये भी कहा कि, सबसे पहले तो अगर आपका कोविड का टीका नहीं लगा हो तो जल्द से जल्द लगवा लें। अगर आपका पहला टीका लगा है और दूसरा दूसरा नजरअंदाज ना करें। कोविड अभी तक खत्म नहीं हुआ है तो बतौर सोसाइटी ये हमारा फर्ज है कि हम साथ मिलकर कोविड से लड़े।
/mayapuri/media/post_attachments/85029367ca74a531390b67e01083d18c1bd29c061c42167391572760f5382aa3.jpg)
वहीं उर्मिला मातोंडकर ने 31 अक्टूबर को ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी।
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)