Advertisment

Urvashi Rautela Phone: India Vs Pakistan मैच के बीच Urvashi Rautela का 24 कैरट गोल्ड का iPhone हुआ चोरी, एक्ट्रेस ने कराई FIR दर्ज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Urvashi Rautela Phone: India Vs Pakistan मैच के बीच Urvashi Rautela का 24 कैरट गोल्ड का iPhone हुआ चोरी, एक्ट्रेस ने कराई FIR दर्ज

Urvashi Rautela Phone: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन स्टेडियम में खो गया. जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुलिस शिकायत की तस्वीरें शेयर की.

Advertisment

उर्वशी रौतेला ने दर्ज कराई FIR

उर्वशी रौतेला ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, “अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट असली सोने का आई फोन खो गया ! अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें.यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें! #लॉस्टफोन #अहमदाबादस्टेडियम #हेल्पनीडेड #इंडवीएसपैक @मोडिस्टेडियम @अहमदाबादपुलिस किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जो मदद कर सके.इसके बाद अहमदाबाद पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल ने कमेंट सेक्शन में जवाब दिया और लिखा, " मोबाइल फोन डिटेल".

इन फिल्मों में नजर आएंगी उर्वशी 

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी आखिरी बार इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आई थीं.वह अगली बार दिल है ग्रे और ब्लैक रोज़ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

Advertisment
Latest Stories