Advertisment

मिस युनिवर्स की हिस्ट्री में सबसे अधिक फोलो करने वाली महिला बनी उर्वशी रौतेला

author-image
By Pragati Raj
New Update
मिस युनिवर्स की हिस्ट्री में सबसे अधिक फोलो करने वाली महिला बनी उर्वशी रौतेला

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सभी मिस युनिवर्स में सबसे अधिक सोशल मीडिया फोलोअर्स पाने वाली पहली महिला बनी है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की साथ ही लंबा कैप्शन भी लिखा।

Advertisment

उन्होंने लिखा- “मुझे मिस यूनिवर्स के इतिहास में सबसे पसंदीदा और सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला भारतीय विजेता बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। ब्रह्मांड से प्राप्त करने के लिए क्या ही अद्भुत उपहार है! जिसका मैं सदा आभारी हूँ। एक अच्छे भारतीय दिल की सुंदरता से बढ़कर कोई सुंदरता नहीं होती! अब तक मैं हमेशा भारतीय सुंदरता को परिभाषित करने वाले वास्तविक गुणों का प्रदर्शन करता रही हूं: कठिन चुनौतियों का सामना करने में आत्मविश्वास, अनुग्रह, बुद्धिमत्ता और ताकत। भारतीय महिलाओं में जुनून, परिश्रम, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के माध्यम से सपनों को हकीकत में बदलने की क्षमता है। उस तरह के प्रदर्शनों की सूची होना अविश्वसनीय रहा है। @amatoofficial @yugenpr”

बता दें कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर वो अपने महँगे ड्रेस के लिए चर्चा में रहतीं हैं।

Advertisment
Latest Stories